सभी हुए एकजुट सीहोर रहा शतप्रतिशत बंद
सीहोर, अग्निपथ। बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर बांग्लादेश के कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजऩी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरोध में सकल हिन्दू समाज बाल विहार मैदान में एकत्रित हुआ है।
सभी संत महात्माओं ने युवाओं का आव्हान किया कि वे आगे आयें और हिंदू संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में अपना योगदान दें। विश्व में कहीं भी हिंदू संस्कृति पर प्रहार हो तो हमें एकजुटता से उसका प्रतिकार करना है। जिले से पधारे प्रमुख संत महात्माओं, धर्म गुरुओं से मार्गदर्शन प्राप्त कर सभी समाजजनों व मातृशक्ति ने जन आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम बांग्लादेश के पीडि़तों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करने के लिये सीहोर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। समस्त हिन्दू समाज के प्रयास व सहयोग से रैली सफल हो सकी है।
व्यापारियों ने वाहन रैली निकालकर किया नगरवासियों से आह्वान
बांग्लादेश के हिन्दूओं के लिए आज हिन्दू समाज होगा एकजुट
शाजापुर, अग्निपथ। नगर के व्यापारियों ने नगरवासियों से बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने व बांग्लादेश में अत्याचार का शिकार हो रहे हिन्दू भाई-बहनों के लिए एकजुट होने का नगरवासियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रख अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम ग्राउंड पर होने वाले धरना आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।
बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू समाज की बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म, लोगों की हत्याएं व उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है, लेकिन वहां के स्थानीय प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इसे लेकर सर्व हिन्दू समाज द्वारा इन घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी कलेक्टर को सौंपा जाएगा।
इस धरना आंदोलन में अधिक से अधिक नगरवासी शामिल हों इसके लिए सोशल मीडिया के साथ ही समाज के वरिष्ठों द्वारा लोगों के घर पीले चावल देकर उन्हें इस धरना आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है। वहीं मंगलवार को व्यापारी संघ द्वारा भी नगर में वाहन रैली निकालकर व्यापारियों व नगरवासियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रख सहयोग की अपील की गई।
जिले भर से शामिल होंगे समाजजन
छत्रपति शिवाजी स्टेडियम ग्राउंड में होने वाले इस धरना आंदोलन में केवल जिला मुख्यालय से ही नही बल्कि जिलेभर से लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके लिए जगह-जगह लोग अपने-अपने स्तर से लोगों को बांग्लादेश के हिन्दू भाई-बहनों के साथ खड़े होने के लिए इस धरना आंदोलन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। जिसके चलते इस धरना आंदोलन में 20 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
स्टेडियम पर उमड़ेगी भारी भीड़, यातायात पुलिस ने बनाया ट्राफिक प्लान
छत्रपति शिवाजी स्टेडियम पर होने वाले धरना प्रदर्शन में जिले भर से हजारों लोग शामिल होंगे। आयोजन को लेकर यातायात विभाग ने ट्राफिक प्लान तैयार किया है। जिसके अनुसार इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दुपाड़ा मार्ग से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सरस्वती शिशु मंदिर, पाटीदार समाज धर्मशाला व चामुंडा माता मंदिर परिसर मे रखी गई है।
वहीं पनवाड़ी, सुनेरा हाईवे व बेरछा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हायर सेकेंड्री ग्राउंड व गांधी हाल के सामने पार्किंग की व्यवस्थ की गई है। इसके अलावा भालूखेड़ा मार्ग, मक्सी व शाजापुर नगर के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था आईटीआई ग्राउंड में तय की गई है।