बेटे से विवाद हुआ तो बदमाशों ने घर पहुंचकर वृद्ध पिता पर कर दिया हमला

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित जयसिंह पुरा में मंगलवार रात बदमाशों ने युवक के घर पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में 70 वृद्ध के सिर में पत्थर लगने से चोट आ गई। बदमाशों ने घर में घुसकर झूमाझटकी की जिसमें उनकी बहू बेहोंश हो गई। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

जयसिंह पुरा के रहने वाले मनीष ने बताया कि वह महाकाल कॉरिडोर के सामने फूल-प्रसाद की दुकान लगाता है। मंगलवार शाम अंकित और सोमेश नामक बदमाशों से दुकान लगाने की बात पर विवाद हो गया था। उन्होंने टेबल पर रखा सामान फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी रिपोर्ट लिखाने के लिए वह महाकाल थाने पहुंचा था।

वहां पुलिस को पूरी बात बता रहा था इसी दौरान पत्नी का फोन आया जिसने बताया कि बदमाशों ने घर पर पत्थरबाजी कर दी है। खबर सुनकर वह थाने से पहले घर आया और वृद्ध पिता को चरक अस्पताल लेकर पहुंचा। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

सास-बहू विवाद के बीच देवर ने भाभी का सिर फोड़ा

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित रंजित हनुमान मंदिर के समीप रहने वाली मनीषा पति महेश टटवाल का पारिवारिक बात को लेकर अपनी सास से विवाद चल रहा था। इस दौरान मनीषा का देवर नींद से जागा और मां से भाभी को विवाद करता देख फर्शी उठाकर भाभी मनीषा के सिर में मार दी। जिसके चलते मनीषा लहुलूहान हो गई। भाभी को खून निकलता देख देवर अजय भाग निकला। आसपास के लोग मनीषा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस ने देवर अजय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

इंदौर के ठेकेदार की कार से उन्हेल में 9 लाख रुपए बदमाशों ने चुराए

Wed Dec 4 , 2024
उज्जैन से होते हुए रतलाम की तरफ भागे आरोपी उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर के एक ठेकेदार की कार से उन्हेल में बदमाशों ने 9 लाख रुपए चोरी कर लिए। पुलिस जांच में यह पता चला है कि आरोपी उज्जैन से होते हुए रतलाम की तरफ भागे हैं। उज्जैन पुलिस की एक […]