उज्जैन, अग्निपथ। आगर-मालवा के जामलिया में रहने वाले युवक को पाट चौकी क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल होने पर पाट चौकी प्रभारी ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल उज्जैन पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस युवक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया तूफान पिता बालूराम सोलंकी अपने दोस्त दशरथ को छोडऩे ग्राम पाट के आगे गया । जहां से वापस अकेला आगर-मालवा की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम पाट के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। तूफान गंभीर रूप से घायल हो हो गया था। पाट चौकी पुलिस ने उसे एंबुलेंस की मदद से उज्जैन पहुंचाया। चरक भवन पहुंचने के बाद युवक की मौत हो गई।
उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान की गई और परिजनों को सूचना दी गई। रात में ही परिजन उज्जैन पहुंच गए थे । बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।
नृसिंह घाट क्षेत्र में अधेड़ ने दुकान में फांसी लगाई
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा नदी किनारे सिद्ध आश्रम के समीप चाय की दुकान में एक अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और अधेड़ को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया नृसिंह घाट क्षेत्र में रहने वाला अर्जुन पिता तुलसीराम सिद्ध आश्रम के पास होटल चलाता है।
सुबह उसे पड़ोसी ने बताया कि दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। अर्जुन ने दुकान पर जाकर देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है।