नागदा, अग्निपथ। स्टेट हाईवे नंबर 17 पर स्थित आर्य पेट्रोल पम्प के सामने बुधवार की दोपहर में अज्ञात वाहन बाईक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। गंभीर रुप से घायल युवक को उपचार के लिए डॉयल-100 ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। युवक के पास से पुलिस को शराब की बॉटल मिली।
बुधवार की दोपहर में बाईक नंबर एमपी-43-ईई-9431 पर सवार युवक नागदा से खाचरौद कि ओर जा रहा था कि आर्य पेट्रोल पम्प के समीप अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर फरार हो गया, जिससे युवक के सिर में गंभीर चोंट आई। डॉयल-100 के आरक्षक लक्ष्मण बैरागी, पायलेट जितेंद्रसिंह तंवर ने गंभीर रुप से घायल स्वपनील वर्मा निवासी गांधी नगर रतलाम को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल आफिसर डॉ. भारती जोशी ने उज्जैन रैफर किया।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्वपनील ने पिता रतलाम से नागदा के लिए रवाना हुए। बता दे कि पुलिस को स्वपनील की बाईक से दो शराब की बॉटल मिली। जबकि स्वपनील स्वयं शराब के नशे में मिला।
सरकारी अस्पताल में चांदी के कड़े हुए चोरी
नागदा, अग्निपथ। सिविल अस्पताल में तीन वर्षीय बालिका के पैर से कोई अज्ञात व्यक्ति चांदी के कड़े उतारकर ले गए, पीडि़त परिवार ने बिरलाग्राम थाने में लिखित शिकायत की। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। गांव रानीपिपल्या निवासी अर्जुन पिता राजाराम की पुत्री पुनम बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे सरकारी अस्पताल की सीढिय़ों पर खेल रही थी कि अज्ञात व्यक्ति उसके पैर से चांदी के कड़े उतारकर ले गए।
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां कमरे से बाहर आई, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। अर्जुन ने मामले की लिखित शिकायत बिरलाग्राम पुलिस थाने में की। पुलिस ने सरकारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चैक किए, लेकिन जिस स्थान पर घटना हुई वह परिसर सीसीटीवी कैमरे की जद में नहीं आ रहा है।
अर्जुन के अनुसार चांदी के कड़े की कीमत 5 हजार रुपए बताई जा रही है, फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर मामला जांच में लिया है।