14 और 15 को बर्फबारी के बाद फिर से आयेगा झटका
उज्जैन, अग्निपथ। चार दिन कड़ाके की ठंड पडऩे के बाद अब आंशिक राहत मिलना शुरू हो गई है। दिन और रात का पारा अब चढऩे लगा है। हालांकि गुरुवार की शाम को तेज गति से हवा चली। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब 14-15 तारीख के बाद एक बार फिर से कड़ाके की ठंड का झटका लग सकता है।
मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई सुरेन्द्रन ने बताया कि उत्तर भारत में बर्फबारी होने से सर्द हवाएं प्रदेश में आ रही हैं। इस वजह से ज्यादातर हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पश्चिम उत्तर भारत में 278 किमी प्रतिघंटे की गति से जेट स्ट्रीम हवाएं बहने के कारण पारे में कमी देखी गई है। साथ ही वेस्टर्न डिस्टर्वेंस एक्टिव होने के कारण बर्फ पिघल रही है। जिससे हवा में ठंडक है।
जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त ने बताया कि इस साल दिसम्बर की सर्दी ने ट्रेेंड बदल दिया है। पिछले 10 साल का रिकार्ड देखें तो दिसम्बर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठँड पड़ती है। लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में तेज सर्दी का असर है। नवम्बर माह में भी सर्दी रिकार्ड तोड़ चुकी है। उज्जैन में पारा सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे रहा।
अब दिसम्बर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। डॉँ गुप्त ने बताया कि अब उत्तरी हवाओं का आना बंद हो गया है। इसलिये गुरुवार को दिन का पारा आधा डिग्री बढक़र 26 पर पहुंच गया। वहीं रात का पारा भी 1 डिग्री की वृद्धि लेकर 8.5 डिग्री पर आ गया।