उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित बजरंग कॉलोनी के युवक ने बुधवार शाम जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।परिजनों ने एक महिला पर जहर देकर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया बजरंग कॉलोनी पंवासा में रहने वाला गोविंद उर्फ गोलू पिता रमेश मक्सीरोड़ स्थित पायोनियर कंपनी में काम करता था। उसे गंभीर हालत में परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान गोविंद की मौत हो गई। मृतक के पिता रमेश ने बताया कि दोपहर में पत्नी के साथ सब्जी लेने के लिए मंडी गया था।
घर पर गोलू कहीं जााने की तैयारी कर रहा था। बाजार से लौटते समय गोलू का फोन आया। उसने बताया कि उसे घबराहट और उल्टियां हो रही है वह बोला कि वह जीरो पाइंट ब्रिज के नीचे पड़ा है।रमेश घर पहुंचा और छोटे बेटे छोटू को लेकर जीरो पाइंट ब्रिज पर गया।
यहां गोलू ने भाई से कहा कि उसे उसकी प्रेमिका ने शराब में जहर मिलाकर पिला दिया है। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
छोटू ने बताया कि गोलू जिस कंपनी में काम करता था वहीं एक महिला उसके साथ काम करती थी। उससे उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी ने गोलू को जहर देकर मार दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
चौथानी सर की मौत की गुत्थी नहीं सुलझी
उज्जैन, अग्निपथ। केमेस्ट्री पढ़ाने के लिए ख्यात सुरेश चौथानी सर की मौत की गुत्थी फिलहाल उलझी हुई है। नानाखेड़ा पुलिस दुर्घटना के अलावा हिट एंड रन के एंगल से भी जांच कर रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि हादसे के सीसीटीवी फुटेज अभी नहीं मिले हैं। रही बात टक्कर के बाद मौके से सर की साइकिल कहां गई तो उसे स्मैकची ले गए हैं।
शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप इंदौर-देवास बायपास पर जिस स्थान पर चौथानी सर की मौत हुई थी। वहां साइकिल ट्रैक पर खून के निशान सूख चुके हैं। पास ही कांच के टुकड़े और अन्य सामान पड़ा है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि उन्हें कार ने टक्कर मारी तो वह कितनी रफ्तार में होगी। पुलिस अभी अइस मामले में हिट एंड रन का अंदालजा लगा रही है।