रेस्टोरेंट संचालिका को शादी का झांसा देकर शैफ ने किया दुष्कर्म

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र में होटल चलाने वाली महिला ने अपने यहां शैफ की नौकरी करने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।। युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया और होटल में ही उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब महिला ने उससे शादी करने की बात कही तो वह भाग गया।

पुलिस ने बताया कहारवाड़ी हरसिद्धि मार्ग पर रेस्टोरेंट संचालित करने वाली 40 वर्षीय महिला ने 25 अगस्त को पटेलपुरा चिकली (धार) में रहने वाले कैलाश पिता गोविंद को होटल में शेफ की नौकरी पर रखा था। वह होटल में ही रहता था। कैलाश ने मौका पाकर मालकिन को प्रपोज किया। कुछ दिन बाद उसने मंदिर में शादी करने की बात भी कही। महिला उसके झांसे में आ गई।

26अक्टूबर को शेफ ने उसकी अस्मत लूट ली। 2 दिसंबर तक शेफ झांसा देकर ज्यादती करता रहा। जब महिला ने उस पर शादी कर लेने का दबाव बनाया तो इनकार कर दियश। झांसे में आकर अस्मत लुटा बैठी महिला अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और कैलाश के खिलाफ केस दर्ज कराया।

अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर गैंग रेप का तीसरा आरोपी

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की नाबालिग से रेप के मामले में तीसरा और मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। चिमनगंज पुलिस टीम ने मक्सी सहित अन्य जगहों पर उसकी तलाश में दबिश दी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, मक्सी का रहने वाला समीर और अहमद नगर के रहने वाले शाहिद और साहिल नगरकोट क्षेत्र में रहने वाली १६ साल की नाबालिग को देवास घुमाने के बहाने 28 नवंबर को अपने साथ ले गए थे जहां कार में तीनों ने उसके साथ रेप किया था। इसके बाद २९ नवंबर की शाम उसे आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास छोड़ दिया था।

मामले में नाबालिग के परिजनों ने चिमनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और शाहिद व साहिल को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था। चिमनगंज पुलिस का कहना है कि तीसरा और मुख्य आरोपी समीर अब भी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

नाबालिग को परिजनों को सौंपा: चिमनगंज पुलिस ने बताया कि युवती को पहले वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था। बयान देने के बाद उसने घर जाने की बात कही थी। इसके बाद मेडिकल करवाकर उसे परिजनों के सुपूर्द कर दिया है।

नीलगंगा क्षेत्र में ड्राइवर ने फांसी लगाई

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर में रहने वाले ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। सूचना मिलने पर पुलिस पहु़ंची और ड्राइवर को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया।

पुलिस ने बताया जीवन पिता मूलचंद उम्र ३४ वर्ष निवासी शांति नगर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसके परिजनों ने देखा तो वह फंदे पर झूलता मिला।परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता किस कारण से युवक ने फांसी लगाई।

Next Post

अपराध और झगड़े से मुक्त ग्राम पंचायतों को पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे: सीएम

Thu Dec 12 , 2024
डॉ यादव ने वीसी के माध्यम से उज्जैन दक्षिण विधानसभा की ग्राम पंचायतों के सरपंचों से चर्चा की उज्जैन, अग्निपथ। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गुरुवार को विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के एनआईसी कक्ष से वीसी के माध्यम से ग्राम पंचायतों के सरपंचों से चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ […]