गणपति घाट तथा भारुडपुरा घाट पर कई दिनों से कर रहे थे वारदात
धार, अग्निपथ। भारुड़पुरा घाट से निकलने के दौरान देर रात को टूरिस्ट बस को लूटने की योजना बना रहे बदमाशों के गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाशों ने गणपति घाट व भारुड़पुरा घाट पर बसों पर पथराव एंव खेतों में मोटर चोरी तथा बाइक आदि वारदातों को कबुला गया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी ने अलग-अलग मोबाइल पार्टी रोड पेट्रोलिंग के लिए रवाना की। गणेश घाट तरफ गस्त करने वाली मोबाइल पार्टी को राहगीरों ने बताया कि धार फाटे की पुलिया के नीचे कुछ बदमाश शराब पीते हुए बात कर रहे थे कि मांडव तरफ आज एक टूरिस्ट बस गुजरात से आ रही है जो भारुड़पुरा घाट से निकलेगी उसको रापी लगाकर लूटना है। बस में काफी जेवर तथा नगदी रुपया मिल सकते हैं।
धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह करो सूचना देकर पुलिस टीम ने सर्चिंग के दौरान भारुड़पुरा घाट के पहले मोड़ पर सडक़ के बीच लोहे की कुछ रापी लगी देखी। पास ही खंती में छुपकर बैठे बैठे बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको मौके पर मौजूद पुलिस की दूसरी टीम ने घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि गुजरात तरफ से आ रही एक टूरिस्ट बस में महिलाएं काफी महंगे जेवर पहनकर बैठी है तथा नगदी रुपया भी काफी होने की जानकारी मिली थी। जिसको लूटने के लिए रोड पर रापी लगाई थी।
ये बदमाश गिरफ्तार
धामनोद पुलिस ने आरोपी धूमसिंह पिता सुखराम भूल (20) निवासी ग्राम भील बरखेड़ा, गणेश पिता प्रेम सिंह भील (20) निवासी ग्राम सराय, कान्हा पिता महेश मीणा (20) निवासी ग्राम भील बरखेड़ा, अशोक पिता नारायण भील (20) निवासी ग्राम भील दूधी, महेश पिता बाबू भील (30) निवासी ग्राम भील दूधी थाना धामनोद और अभिषेक पिता राधेश्याम भील (20) निवासी ग्राम भारुड़पुर घाट को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 310 (4), 310(5) के केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पूर्व में भी घाट क्षेत्र में कई वाहनों पर पत्थर मार कर लूट के प्रयास की वारदातों को कबूला है। बदमाशों द्वारा क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी तथा किसानों के खेतों से वाटर पंप की चोरी की घटना भी कबूल की है। जिस संबंध में पूछताछ कर माल बरामद किया जा रहा है।
बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में सहायक उप निरीक्षक जवान सिंह, सहायक उप निरीक्षक कमल दवाने, उपनिरीक्षक बालकृष्ण कुमरावत, प्रधान आरक्षक महेश जाट, आशीष, मनीष, राकेश, आरक्षक रवींद्र और रवि जमरे शामिल थे।
क्या कहते जिम्मेदार
काफी समय से किसानों के पंप चोरी और भारुड़पूरा घाट, गणपति घाट पर रात्रि के समय वाहनों पर कुछ लोग पथराव करके लूटपाट का प्रयास की शिकायतें मिल रही थीं। रात्रि को सूचना मिलने पर कुछ निजी गाडिय़ों में सादे कपड़ों में पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया। भारुड़पुरा और गणपति घाट पर भी मोबाइल पार्टियां लगाई गई।
रात को करीब 1 बजे किसी ट्रक चालक का फोन 100 डायल पर आया उसने बताया कि कोई लूटपाट का प्रयास कर रहा है। उस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 6 लोगों को रंगे हाथ घाट पर पकड़ा है। कुछ दिन पूर्व इन्होंने बस पर पथराव करने की घटना कबूल की है। और मोटर पंप चोरी, मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना इनके द्वारा कबूल की गई है।
– संतोष दूधी, थाना प्रभारी धामनोद