बदला मौसम का मिजाज ठंड से ठिठुरने लगे लोग

रुनीजा (बडऩगर), अग्निपथ। अभी तक ठंड को लेकर लोग कह रहे थे कि लगता है इस बार ठंड कम पड़ेगी। 10 दिसंबर से अचानक बदले मौसम के मिजाज और सर्द हवाओं ने उनके अनुमान को गलत साबित कर दिया है।

लगातार 3 दिन से ठंड से लोग ठिठुरने लगे हैं। रात तो ठीक शाल, स्वेटर जर्सी, जरकिन टोपे मोजे के सहारे दिन निकालना पड़ रहा है। सुबह-शाम अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश की जा रही है। तीन दिन पहले तक सुबह-शाम ठंड लगती थी लेकिन दिन में गर्मी का एहसास होता था तथा धूप चुभने लगती थी।

10 दिसंबर से मौसम का मिजाज बदला और सर्द हवाएं चलने लगी। मौसम विभाग और जानकारी के अनुसार अब लगातार सर्दी बढ़ती जाएगी और लोगों को इससे बचने की सलाह दी जा रही है। किसानों का कहना है कि मौसम में पर्याप्त ठंडक नहीं होने से फसलों की बढ़त एकदम धीमी थी। अब की ठंड बढऩे से फसलों को काफी फायदा होगा। लगातार बढ़ रही ठंड से गर्म कपड़ों के साथ साथ गर्म व्यंजनों की मांग बढऩे लगी है। गर्म जलेबी, गराडू, गजक, पिंडखजूर आदि मौसमी व्यंजनों की बिक्री बढऩे लगी है।

ठंड को देखते हुए स्कूलों का समय बदला

खरगोन, अग्निपथ। तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, मान्यता प्राप्त (एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई अन्य समस्त बोर्ड) के स्कूलों की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। अब नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 9 बजे पहले नहीं लगेंगी।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए इस संबंध में आदेश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानूडे ने जिले के सभी स्कूलों के संचालकों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।

Next Post

कायमी के बाद भी औद्योगिक पुलिस न्यायालय में नहीं भेज रही प्रकरण, एसपी से की शिकायत

Thu Dec 12 , 2024
कम्पनी की लापरवाही से वर्ष 2022 में जला था श्रमिक का पैर, प्रबंधन ने विश्वास में लेकर दिया धोखा देवास, अग्निपथ। कम्पनी प्रबंधन के ठेकेदार पर कायमी उपरांत भी औद्योगिक पुलिस द्वारा प्रकरण न्यायालय को नहीं भेजने के संबंध में प्रेमनगर पार्ट-2 निवासी अरूण सोनी ने एसपी कार्यालय में पुलिस […]