उज्जैन, अग्निपथ। एक सप्ताह पहले रेलवे स्टेशन परिसर से ऑटो चलाने वाले युवक पर बदमाश ने चाकू लहराते हुए हमला किया था। ड्रायवर ने यहां से भागकर अपनी जान बचाई और जीआरपी में शिकायती आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया हैं।
पुलिस ने बताया कि चरक अस्पताल के पीछे रहने वाला राहुल पिता गोविंद ऑटो चालक है। वह रेलवे स्टेशन परिसर से अपनी ऑटो चलाता है। 6 दिसंबर को वह प्लेटफार्म 1 पार्किंग में अपना ऑटो लेकर सवारी का इंतजार कर रहा था तभी यहां मोइन बिल्ला नामक बदमाश आया और चाकू लहराते हुए राहुल को मारने दौड़ा।
दोनों के बीच हुई झूमा झटकी में राहुल की टीशर्ट फट गई और उसने यहां से भागकर अपनी जान बचाई। राहुल ने जीआरपी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसकी जांच के बाद ने बिल्ला के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
मुल्लापुरा रोड पर जमीन विवाद में रिश्तेदारों के बीच चाकूबाजी
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित मुल्लापुरा रोड पर खेत में पानी डालने के विवाद में रिश्तेदारों के बीच मारपीट और चाकूबाजी हो गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि खंदार मोहल्ला निवासी महेन्द्र यादव पिता रतनलाल यादव ने जितेंद्र यादव, पार्थ पिता जितेंद्र और भरत पिता प्रदीप ठाकुर निवासी पत्ती बाजार सखीपुरा के खिलाफ चाकूबाजी का केस दर्ज कराया। महेन्द्र ने पुलिस को बताया कि लालपुल ब्रिज के पास उसका खेत है।
खेत में पानी छोडऩे के दौरान इन लोगों ने गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की और चाकूओ से हमला कर दिया। इस दौरान उसका भाई सुरेन्द्र यादव आया तो उस पर भी चाकू से हमला किया।
घायल महेन्द्र व सुरेन्द्र का अस्पताल में उपचार किया जा रहा हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जाँच में लिया है।