मेहुल इंडस्ट्रीज कम्पनी से एक्सपायरी डेट की दी जा रही पानी की बोतलें

शिकायत मिलने पर विभाग की टीम ने की छापा मारकर की कार्यवाही

मेघनगर, अग्निपथ। झाबुआ-मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र लगातार सुर्खियों बना हुआ है 168 करोड़ की मैफेड्रॉन ड्रगस मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था जिसके बाद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेहुल इंडस्ट्रीज कम्पनी का मामला सामने आया है। इस कम्पनी द्वारा हाल ही में चल रहे शादी समारोह में फिल्टर पानी की बोटलें सप्लाई की जा रही हैं । लेकिन एक शादी समारोह में भेजी गई फिल्टर पानी की बोतलें खराब निकली पानी का स्वाद भी चेंज था।

इन सील बन्द बाटलो में कचरा भी था जिसके बाद हडक़ंप मंच गया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल अलावा को शिकायत की शिकायत के बाद मेहुल इंडस्ट्रीज में खाद्य विभाग की टीम पहुँची और सारी छोटी बड़ी पानी की बोटलें और पानी के पाउच को जब्त किया वही एक्सपायरी डेट का माल व रतलाम के अन्य कम्पनी के नाम से बोटले पैक करते पाया गया जिसके बाद अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कर प्लांट को सील किया गया।

दरअसल शादी समारोह में भेजी गई पानी की बोतलें को जब शादी में लोगो ने पिया तो अलग ही स्वाद और पानी की बोतलों में कचरा होने की शिकायत सम्बंधित अधिकारी को की गई उसी आधार पर टीम जाँच कर ने पहुँची मोके पर जाँच के दौरान जो पार्टी का पेकिंग किया जा रहा था वो रतलाम की फैक्ट्री के नाम पानी का पेकिंग किया जा रहा था जाँच के लिए रतलाम की पार्टी से दस्तावेज मंगाए गए है।

उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी साथ ही और जो पानी का पेकिंग किया जा रहा था उसके नमूने जाँच के लिए गए है अभी इसमें रतलाम के नाम पर पैकेजिंग किया जा रहा था और जो प्लांट हैं वो मेघनगर के एकेवीएन में स्थित है इस आधार पर अभी फेक्ट्री को शील किया गया हैं और इस मे लगभग 60 हजार से ऊपर का माल जपत किया गया हैं।

वही एक्सपायरी डेट की एक अब लीटर की बोतलो का जखरिया प्राप्त हया हैं जो बिलेश्वर के नाम से थी जिसे मेहुल इंडस्ट्रीज ही पैक करता है उस के लिए इन पर डारेक्ट ड्डस्रद्व कोर्ट में प्रकरण दर्ज किया जायेगा।

Next Post

चाकूबाजी में एक की मौत, एक घायल

Fri Dec 13 , 2024
नागदा, अग्निपथ। एप्रोच रोड़ पर शुक्रवार की दोपहर में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एकमत होकर दो युवकों पर हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमला करने वालों में से दो […]
चाकू