पत्तों पर जमी बर्फ की परत, दिनभर ठिठुरते रहे शहरवासी
शाजापुर, अग्निपथ। पहाड़ों की बर्फबारी और उत्तरी हवाओं ने शहर को काश्मीर बना दिया है, जिससे तापमान लगातार नीचे जा रहा है। शनिवार को नगर का अधिकतम तापमान 4.4 डिग्री दर्ज किया गया। तो अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री पर पहुंच गया है। आगामी कुछ दिन और नगरवासियों को सर्दी का सितम झेलना होगा।
पिछले करीब एक सप्ताह से मौसम के यही हाल है। इसके पहले तापमान 10 डिग्री के आसपास ही पहुंच रहा था। लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी न थमने से इसका असर नगर के मौसम पर भी हो रहा है। जिससे तापमान लगातार कम होता जा रहा है।
शुक्रवार-शनिवार की रात रिकार्ड तोड़ सर्दी ने सभी को कंपकंपा दिया जिसके चलते फसलों और पेड़ों के पत्तों पर बर्फ की परत दिखाई दी जिसने सर्दी के रौद्र रूप का एहसास कराया। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि कुछ दिन अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसके बाद राहत मिल सकती है।
ऐसी सर्दी में सावधानी बरतें नगरवासी
जिला अस्पताल के मेडिेकल विशेषज्ञ डॉ. आलोक शर्मा ने बताया कि इन दिनों पड़ रही कड़ाके की सर्दी मनुष्य के लिए बड़ा खतरा है। ब्लड प्रेशर के मरीज सुबह जल्दी न उठें और यदि नींद खुल भी जाए तो बाहर न निकलें, क्योंकि इतने कम तापमान में हार्ट अटैक का खतरा अधिक रहता है। श्वांस के मरीजों को भी इस मौसम में खतरा रहता है तथा बच्चों व बुजुर्गों को इससे बचाना चाहिए, क्योंकि बच्चों में निमोनिया बहुत जल्दी हो जाता है।
ये रखें सावधानी
- बीपी के मरीज बिस्तर तभी छोड़ें, जब धूप निकले। शरीर को पूरी तरह से गर्म कपड़ों से ढंक कर निकलें।
- श्वांस के मरीज शरीर ढांक कर रखें तथा आग न तापें तथा रूम हीटर का उपयोग न करें, रूम में ऑक्सीजन कम हो जाती है।
- मासूम बच्चों को सर्द हवाओं से बचाएं, क्योंकि उन्हें निमोनिया का खतरा बना रहता है। उन्हें गर्म कपड़ंों में ही रखें।
जरूरत मंदों के लिए नपाकर्मियों ने जुटाई राहत सामग्री
कड़ाके की सर्दी को देखते हुए नगर पालिका द्वारा निराश्रितों व जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री जुटाई जा रही है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रेम जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ मधु सक्सेना की निगरानी में सहयोगी संस्था द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्र में अनाउंसमेंट वहां के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए पुराने व उपयोग न आने वाले गर्म कपड़े, जैकेट, कंबल, दरी, जूते, मोजे सहित सर्दी मेें काम आने वाली सामग्री जुटाई जा रही है।
कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें नगरवासी भी बढ़-चढक़र सहयोग दे रहे हैं और नपा के अमले को आगे रहकर सहयोग देते हुए सामग्री प्रदान कर रहे हैं।