बदनावर नगर परिषद ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में कबाड़ से बना दिया सुंदर उद्यान

बदनावर, अग्निपथ। स्वच्छ भारत अभियान का असर धीरे-धीरे ही सही, जमीन पर दिखने लगा है। स्वच्छ शहरों की सूची में स्थान पाने के लिए बदनावर नगर परिषद भी जुटी हुई है। इस कड़ी में नगर परिषद ने वार्ड-15 स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अभिनव प्रयोग करते हुए रिसाइक्लिंग से कंटूर ट्रेंच में सुंदरता लाने का कार्य किया है।

करीब दस बीघा क्षेत्र में फैले ट्रेंचिंग ग्राउंड में नगर भर का कचरा डाला जाता है, उसी के एक हिस्से में पुराने टायर, कांच व प्लास्टिक की खाली बोतलें, टूटे-फूटे पेवर्स, क्षतिग्रस्त ईंटे, सायकिल, सायकिल की रिंग आदि अनपुयोगी सामग्री से आकर्षक रूप देकर उद्यान का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस तरह गंदगी के गर्भ में सुंदरता का पुष्प अंकुरित करने का अभिनव प्रयास हो रहा है। इस कार्य में सफलता मिलने पर नगर परिषद अन्य स्थानों का भी सुंदरीकरण करेगी।

जिस स्थान को देखते ही आमजन नाक सिकोड़ लेते हैं। वहीं पर अनुपयोगी सामग्री से तैयार हो रहे उद्यान को देखने लोगों का मजमा जुटना तय है। नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव व सीएमओ संतराम चौहान सहित पार्षद व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रतिदिन इस अनूठे उद्यान को मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं। वेस्टेज सामग्री से सुंदर कलाकृतियां बनाकर इसे सजाया जा रहा है।

बैठने के लिए कुर्सी-टेबलें भी लगाई जा रही हैं। युवाओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी पाइंट बनाए जा रहे हैं। पुराने डिब्बों से गीले और सूखे कचरों से डस्टबिन तैयार किए जा रहे हैं। प्राकृतिक सुंदरता के लिए विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी रोपे जा रहे हैं। पौधों के आसपास क्यारियां बनाई गई हैं। उद्यान को देखकर लगता नहीं कि यह अनुपयोगी कूड़े में फेंकी हुई वस्तुओं से बनाया जा रहा है।

इनका कहना

कूड़े के ढेर में सुंदरता खोजने का यह अभिनव प्रयोग सफल हुआ तो अन्य स्थानों का भी सौंदर्यीकरण करेंगे।
– मीना यादव, अध्यक्ष, नगर परिषद बदनावर

Next Post

Podcast: बैंक कैसे करते हैं कमाई

Sun Dec 15 , 2024
Dynamic Discussions with Abhimanyu के इस 4th Episode में आपका स्वागत है। आज के Episode में हमारे साथ हैं Rohit Swarnkar , जो Yes Bank के Branch Manager हैं और साथ ही बहुत अच्छे Guitarist और Cricketer भी है । इस Podcast में हम चर्चा करेंगे Cyber Crime, Digital Arrest, […]