उज्जैन। बापूनगर में रहने वाला 18 साल का राजेश पटेल मंगलवार सुबह रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी की छत पर सेना में भर्ती के लिए लांग जंप की प्रैक्टिस कर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह डिब्बे के ऊपर से गुजरे 25000 वोल्ट हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। पलक झपकते ही बुरी तरह से झुलस गया। करीब एक घंटे तक उसकी बॉडी मालगाड़ी की छत पर ही पड़ी रही। लोगों की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार, राजेश रोज की तरह मंगलवार सुबह भी सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने घर से निकला था। लांग जंप के लिए उसने रेलवे यार्ड में खड़ी मालगाड़ी को चुना। एक डिब्बे से दूसरे डिब्बे की छत पर कूदते समय राजेश बिजली के तार की चपेट में आ गया। राजेश के दोस्तों ने बताया कि वह रोज तड़के चार बजे घर से निकल जाता था। जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो घरवाले उसकी तलाश करने लगे। इसी बीच रेलवे यार्ड में उसके करंट से झुलसने की खबर मिली।
मेडिकल स्टोर पर पार्ट टाइम नौकरी करता था
राजेश के पिता सुरेश पटेल मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। राजेश 10वीं पास था। घर के खर्चे में पिता का हाथ बंटाने के लिए वह एक मेडिकल स्टोर पर पार्ट टाइम नौकरी भी करता था।