गाँव के दो लोगों ने मिलकर लकड़ी से हमला कर मार डाला था
उन्हेल/ उज्जैन अग्निपथ। उन्हेल में भैंस व्यापारी के सिर में लकड़ी मारकर की गई हत्या 34 हजार रुपए से ज्यादा लूट करने के लिए की गई थी। हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने इस अंधेकत्ल के आरोपियों को पकडकऱ वारदात का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने बताया 13 दिसंबर को सैफुद्दीन पिता नासिरूद्दीन कुरैशी उम्र 32 वर्ष निवासी पठान मोहल्ला उन्हेल अपने पार्टनर मानसिंह एवं लोडिंग चालक राजा शाह के साथ संहावदा से भैंस लेकर वापस उन्हेल लौट रहा था। रास्ते में सैफुद्दीन दूसरी भैंस खरीदने लेकोड़ा चला गया। वह देर रात तक घर नहीं लौटा था। उसका फोन भी बंद आ रहा था।
इस पर सैफुद्दीन के भाई सद्दाम ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान पुलिस को लेकोड़ा रेलवे स्टेशन के पास सैफुद्दीन की लाश मिली। मर्ग जांच में पाया गया कि मृतक की हत्या उसके पास रखे 34 हजार से ज्यादा रुपए लूटने के लिए की गई। आरोपियों ने गुनाह छिपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक के पास फैंक दिया।
एसपी के निर्देश पर ग्रामीण एएसपी नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की सायबर सेल की मदद से भौतिक साक्ष्य व तकनीकी साक्ष्य जुटाए एवं मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी महेश पिता मुकेश चौधरी गारी निवासी लेकोड़ा आंजना को गिरफ्तार किया गया।
ऑनलाइन गैमिंग में हार गया 40 हजार रुपए
उसने अपने साथी विकास पिता जुझार सिंह दायमा कीर निवासी लेकोड़ा के साथ मिलकर सैफुद्दीन की हत्या करना स्वीकार किया। लूट की रकम 34 हजार 650 रुपए दोनों ने आपस में बांट लिए। आरोपी महेश ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने उसे ट्रैक्टर की किश्त भरने के लिए 40 हजार रुपए दिए थे वो रुपए ऑनलाइन गैमिंग में हार गया था।
इसी किश्त को चुकने के लिए उसने वारदात की और सैफुद्दीन को भैसं दिखाने का बोलकर ग्राम लेकोड़ा आंजना रेलवे पटरी पर ले गया जहां चाकू और डंडे से वार कर सैफुद्दीन की हत्या की गई एवं रुपए लूट लिए।