बर्फबारी का असर आना शुरू दिन का पारा 2 डिग्री गिरा

एक बार फिर दिन और रात के पारे में शुरु होगी गिरावट

उज्जैन, अग्निपथ। उत्तर भारत से बर्फीली हवा का आना अब शुरू हो गया है। उत्तर की पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण दिन और रात का तापमान विगत दो दिन से बढ़ रहा था। सोमवार को फिर से सुबह तेज उत्तरी हवाओं के चलने के कारण एक बार फिर से ठंड ने तेजी से दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अब ठंड का असर फिर से और तेज हो सकता है।

सोमवार को सुबह 4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली सर्द हवा ने शहरवासियों को चुभनभरी ठंड का एहसास करवाया, जिसके चलते वे गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। हालांकि, रात में तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिली लेकिन वह बर्फबारी के पहले के असर की है, जिसके चलते पारा 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह लगातार तीसरा दिन है जब रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया है।

पिछले 10 साल का रिकॉर्ड और ट्रेंड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही है लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में कडक़ड़ाती सर्दी का असर है। ऐसे में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में भी लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। शासकीय जीवाजी वेधशाल से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी हुई है। सोमवार को दिन का पारा 27.5 डिग्री से गिरकर 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

दिन और रात का तापमान और गिरेगा

जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त का कहना है कि 14 और 15 दिसम्बर को उत्तर क्षेत्र की पहाडिय़ों पर बर्फबारी हुई थी, जिसके चलते उत्तरी हवाओं का आना रुक गया था। अब इसके रुकने के बाद हवाओं का आना फिर से शुरू हो गया है। जिसके चलते मंगलवार से फिर से शीतलहर का दौर शुरू होगा जिससे दिन और रात का तापमान नीचे जाएगा।

Next Post

34 हजार रुपए लूटने के लिए कर दी थी भैंस व्यापारी की हत्या

Mon Dec 16 , 2024
गाँव के दो लोगों ने मिलकर लकड़ी से हमला कर मार डाला था उन्हेल/ उज्जैन अग्निपथ। उन्हेल में भैंस व्यापारी के सिर में लकड़ी मारकर की गई हत्या 34 हजार रुपए से ज्यादा लूट करने के लिए की गई थी। हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने इस अंधेकत्ल के […]