मुल्लापुरा में कार-डंपर के बीच भिड़़ंत, एक की मौत

उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र में मुल्लापुरा के पेट्रोल पंप के सामने कार और डंपर के बीच आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि कार चालक उसका साथी भी घायल हो गया।

कार को टक्कर मारने वाला डंपर का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मृतक को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया यूपी का डंपर चालक लापरवाही से डंपर चला रहा था। रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि डंपर ने कार चालक को टक्कर मार दी। आमने-सामने की भिडंत में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

थाना प्रभारी हेमराज यादव ने बताया वीरेंद्र पिता सीताराम आंजना निवासी साबूखेड़ी अपने जीजा अर्जुन पिता मोहनलाल निवासी तालोद के साथ रविवार को बडनग़र गया था। रात में दोनों कार में सवार होकर उज्जैन आ रहे थे। इसी दौरान मुल्लापुरा स्थित पेट्रोल पंप के सामने तेज गति से आए डंपर से आमने-सामने की भिडंत हो गई।

डंपर क्रमांक यूपी पी 1676 का चालक हादसे के बाद फरार हो गया। चालक के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दर्शनार्थयों को ले जा रही ई-रिक्शा को कार ने टक्कर मारी, तीन महिलाएं घायल

उज्जैन, अग्निपथ। बैंगलुरु से उज्जैन दर्शन करने आईं तीन सहेलियां ई-रिक्शा में बैठकर इस्कॉन मंदिर जा रही थीं तभी हरिफाटक रोड स्थित होटल के सामने कार चालक ने वाहन में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों महिलाएं घायल हो गईं। उन्हें दूसरे ई रिक्शा चालक ने चरक अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बैंगलुरु निवासी जीविता पिता प्रकाश, पल्लवी पति प्रगतेश और किरण पिता मनोहर को गंभीर घायल हालत में ई-रिक्शा चालक चाणक्यपुरी निवासी संजय पिता ओंकारलाल घायल हालत में अस्पताल लेकर आया था। तीनों महिलाओं का उपचार कर वार्ड में भर्ती किया गया है। महिलाओं ने बताया कि वह रविवार को उज्जैन पहुंची थीं। इस्कॉन मंदिर में ठहरी थीं।

सुबह भस्मार्ती दर्शन के लिए महाकाल मंदिर गईं और करीब 8 बजे मंदिर से वापस इस्कॉन जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठी थीं। वाहन हरिफाटक रोड स्थित होटल इंपीरियल के सामने से जा रहा था तभी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला।

यहां से ई-रिक्शा लेकर जा रहे संजय ने बताया कि मैंने घायल महिलाओं को देखा तो अपने वाहन की सवारी को उतारकर उन्हें अस्पताल लेकर आाया। महिलाओं के साथ कोई पुरुष नहीं है।

Next Post

आऊटसोर्स कर्मचारियों में किसी को 4500 तो किसी को 8 हजार वेतन

Mon Dec 16 , 2024
कर्मचारी संघ ने चरक अस्पताल में किया कर्मचारी संपर्क उज्जैन, अग्निपथ। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश व्यापी संपर्क अभियान के अंतर्गत 16 दिसंबर को चरक अस्पताल जिला चिकित्सालय, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिक कार्यालय कृषि विभाग एवं मिट्टी परीक्षण विभाग में नियमित संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी […]