निगम और पुलिस-प्रशासन अमले की कार्रवाई, 60 साल पुराने किरायेदार ने कहा-कोर्ट जाएंगे
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम एवं पुलिस-प्रशासन के अमले ने सोमवार सुबह चामुंडा माता मंदिर के पास स्थित अल्लाह करीम मस्जिद परिसर में किए गए अवैध निर्माण को जेसीबी से हटाने की कार्रवाई शुरू की। निगम ने पीछे के हिस्से में किए अवैध निर्माण को हटा दिया। इधर बीते 60 सालों से किराए पर दुकान संचालित कर रहे दुकान मालिक ने कार्रवाई को गलत बताते हुए कोर्ट जाने की बात कही।
जिला अस्पताल को तोडक़र मेडिकल कॉलेज बनाया जाना है। जिसके लिए अस्पताल को तोडऩे की कार्रवाई जारी है। इस बीच चामुंडा माता चौराहे की ओर संचालित होने वाली गुरु टी स्टाल के पीछे मस्जिद की और अवैध निर्माण की खबर नगर निगम टीम को लगी थी। बताया जाता है कि चद्दर लगाकर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था।
जिसके बाद सोमवार को प्रात: 10 बजे नगर निगम भवन अधिकारी दीपक शर्मा के साथ नगर निगम की टीम और पुलिस प्रशासन ने अल्लाह करीम मस्जिद परिसर में विवेक पुरोहित के अवैध निर्माण गोडाउन एवं दुकान पर जेसीबी चलाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
दीपक शर्मा ने बताया कि दुकान 5 फीट बाय 47 फीट एवं 21 फीट बाय 27 फीट का अवैध निर्माण पाया गया था। इधर दुकान मालिक सतीश शर्मा ने बताया कि हम लोग मस्जिद के 60 साल पुराने किरायेदार हैं। हम अंदर और बाहर की ओर किरायेदार रहे। हमारा कहना है कि अवैध निर्माण टूटना चाहिए, हम शासन के साथ हंै लेकिन हमारा रोजगार ख़त्म हो हो रहा है। नाराज दुकानदार ने कोर्ट की शरण लेने की बात कही हैं।