नगर निगम में उपयंत्रियों को कार्यभार सौंपे

नगर निगम

उज्जैन, अग्निपथ। नगरनिगम में एक बार फिर से उपयंत्रियों को अपने कार्य के अलावा भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक एवं झोनल अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। नवीन पदस्थापना होने के बाद एक बार फिर से झोनों के गणित बदल जायेंगे।

नगरनिगम आयुक्त आशीष पाठक ने जीएस परिहार उपयंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ झोन क्र. 01 के भवन अधिकारी का प्रभार, राजकुमार राठौर झोन क्र. व 02 के भवन अधिकारी का प्रभार, दीपक शर्मा सहायक यंत्री झोन क्र. 03 के भवन अधिकारी का प्रभार, रावण वास्कले सहायक यंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ झोन क्र. 04 के भवन अधिकारी का प्रभार, रवि राठौर प्र. कार्यपालन यंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ झोन क्र. 05 के भवन अधिकारी का प्रभार, लक्ष्मण प्रसाद साहू प्र. कार्यपालन यंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ झोन क्र. 06 के भवन अधिकारी का प्रभार सौंपा है।

भवन निरीक्षक का कार्यभार सौंपा

इसी तरह सुश्री यशिका जैन, उपयंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ भवन निरीक्षक झोन क्र.-01, आनंद परमार उपयंत्री भवन निरीक्षक झोन क्र. 02, सुश्री योगिता तंवर उपयंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ भवन निरीक्षक झोन क्र. 03, श्रीमती श्वेता सोनी, उपयंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ भवन निरीक्षक झोन क्र. 04, सुश्री सौम्या चतुर्वेदी, उपयंत्री भवन निरीक्षक झोन क्र. 05, मुकुल मेश्राम उपयंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ साथ भवन निरीक्षक झोन क्र. 06 का कार्यभार सौंपा है।

झोनल अधिकारी का कार्यभार सौंपा

प्रशासकीय कार्य व्यवस्था की दृष्टि से यंत्रीगणों को नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्य किये जाने हेतु तत्काल प्रभाव से कार्यभार सौंपा गया है। डीएस परिहार, उपयंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ झोनल अधिकारी झोन क्र. 01, राजकुमार राठौर, उपयंत्री झोनल अधिकारी झोन क्र. 02, दीपक शर्मा, सहायक यंत्री झोनल अधिकारी झोन क्र. 03, मनोज राजवानी, उपयंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ झोनल अधिकारी झोन क्र 04, रवि राठौर, प्र. कार्यपालन यंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ झोनल अधिकारी झोन क्र. 05, साहिल मैदावाला, सहायक यंत्री अपने वर्तमान कार्य के साथ-साथ झोनल अधिकारी झोन क्र 06 का कार्यभार देखेंगे।

Next Post

पंवासा थाने से ग्रिल तोडकऱ भागा बदमाश राजस्थान से पकड़ाया

Tue Dec 17 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना पुलिस ने 10 दिन पहले पांड्याखेड़ी पुलिस के नीचे से एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था लेकिन वह ग्रिल तोडकऱ भाग गया था। पुलिस ने उसकी […]