पंवासा थाने से ग्रिल तोडकऱ भागा बदमाश राजस्थान से पकड़ाया

उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना पुलिस ने 10 दिन पहले पांड्याखेड़ी पुलिस के नीचे से एक युवक को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से पुलिस ने गांजा भी बरामद किया था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था लेकिन वह ग्रिल तोडकऱ भाग गया था। पुलिस ने उसकी तलाश में टीम लगाई और राजस्थान से पकड़ाया है।

पुलिस ने बताया कि 10 दिन पहले मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने पांड्याखेड़ी पुलिस के नीचे एफसीआई गोडाउन के पास से पांड्याखेड़ी निवासी आजाद पिता मोहम्मद हुसैन को घेराबंदी कर गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कायमी कर रिमांड पर लिया गया था। रिमांड की अवधि के दौश्रान आरोपी 9 दिसंबर को थाने की ग्रिल तोडकऱ फरार हो गया।

पता चलने पर हंगामा मच गया था और उसप ीने उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया था। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में जुटी हुई थी। पता चला कि राजस्थान में आरोपी के रिश्तेदार रहते हैं तथा वह वहंां जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस सोमवार को राजस्थान पहुंची तथा आरोपी आजाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हिरासत से भागे आरोपी की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित किया था।

चाकू लेकर घूम रहे बदमाश पकड़ाए पुलिस ने जुलूस निकाला

उज्जैन, अग्निपथ। पुलिस ने चैंकिंग अभियान के माध्यम से गुंडों पर नकेल कसने के लिए अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोमवार रात पुलिस ने चिमनगंज मंडी क्षेत्र से दो बदमाशों को चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा। पुलिस ने बताया सोमवार देर शाम गया कोठा के पास एक बदमाश के घूमने की सूचना मुखबीर से मिली थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर बदमाश कपिल मालवीय निवासी यादव नगर को पकड़ा।

पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। कपिल के खिलाफ पूर्व में 5 आपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। इसी बीच मकोडिया आम क्षेत्र में भी एक बदमाश के चाकू लेकर घूमने की सूचना पुलिस को मिली। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महेश देवड़ा निवासी मंगल कॉलोनी को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से भी एक धारदार चाकू बरामद हुआ।

दोनों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुछ अन्य जानकारियां सामने आई इसलिए पुलिस उनकी तस्दीक कराने के लिए उन्हें पैदल जुलूस निकालते हुए इंदिरा नगर चौराहा लेकर गई। पुलिस ने दोनेां को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Next Post

महाकाल मंदिर में जनवरी से दिसम्बर तक 165 करोड़ का चढ़ावा आया

Tue Dec 17 , 2024
पेटियों में 399 किलो चांदी, 1533 ग्राम सोना भी निकला उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में श्रद्धालु दिल खोलकर दान कर रहे हैं। महाकाल लोक बनने से पहले मंदिर में रोजाना दर्शन के लिए 40 से 50 हजार श्रद्धालु पहुंचते थे। अब यह आंकड़ा बढक़र डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु प्रतिदिन […]