जिला न्यायालय भवन के कर्मचारियों एवं वकीलों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया

उज्जैन,अग्निपथ। उज्जैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय राजेश गुप्ता साहब के मार्गदर्शन में एवं अवंती सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सहयोग से जिला न्यायालय भवन में स्थित प्राथमिक चिकित्सालय पर अधिकारियों, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण के लिये नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में लगभग 80 अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागणों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश गुप्ता साहब द्वारा मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।

इस अवसर पर सुनील कुमार विशेष न्यायाधीश अत्याचार निवारण, कपिल भारद्वाज, राजेन्द्र सिंह सिंगार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुशाग्र अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट, डॉक्टर अशीष सक्सेना, अवंती हॉस्पिटल के डॉ.सजन अलावा, डॉ.विलास धोके, योगेन्द्र सिंह, जतीन चौरे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन चंद्रेश मण्डलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा किया गया तथा कपिल नारायण भारद्वाज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा समस्त चिकित्सकीय स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।

Next Post

राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैन ने जीते 24 पदक

Tue Dec 17 , 2024
उज्जैन,अग्निपथ। म.प्र. पंजा कुश्ती संघ भोपाल के तत्वावधान में इंदौर जिला पंजा कुश्ती द्वारा राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला) का आयोजन इंदौर के इंपीरियल इवेंट पैलेस में किया गया। जिसमें उज्जैन से 42 सदस्यीय दल ने सहभागिता की एवं 24 पदक उज्जैन टीम के नाम कर उज्जैन […]