विद्यार्थियों ने वृहद युवा संवाद में महाकाल के फूलों से निर्मित विभिन्न पदार्थ, स्वनिर्मित उत्पादों को किया प्रदर्शित
उज्जैन,अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित वृहद युवा संवाद में स्वनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया।
विक्रम विश्वविद्यालय के स्टॉल पर जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहुंचे तब महाकाल के फूलों से बने विभिन्न उत्पादों की उन्होने प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पालन में विश्वविद्यालय जिस प्रकार से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्प्रेरक की भूमिका निभा रहा है वह एक अच्छी पहल है।
प्रदर्शनी में विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा महाकाल के फूलों से निर्मित विभिन्न पदार्थ, हर्बल कॉस्मेटिक्स, हर्बल क्रीम, हर्बल चॉकलेट, हर्बल साबुन, हर्बल इम्युन बूस्टर लड्डू, हैंड पेंटेड साड़ी, दुपट्टा, रुमाल, हैंडीक्राफ्ट आदि का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अर्पण भारद्वाज ने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ कौशल विकास का भी प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वे रोजगार याचक नहीं अपितु रोजगार जनक बने।
इस आयोजन में विक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ शिवी भसीन एवं डॉ शेखर देसवाल के मार्गदर्शन में विक्रम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों जैसे बायोटेक्नोलॉजी, फाईन आर्ट्स, कंप्यूटर, फूड टेक्नोलॉजी, ज्योतिषी आदि विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने द्वारा रचित उत्पादों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा एवं कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय सदैव इस प्रकार की गतिविधियों में संलग्न रहता हैं जिससे विद्यार्थियों का विकास हो सके।