राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में उज्जैन ने जीते 24 पदक

उज्जैन,अग्निपथ। म.प्र. पंजा कुश्ती संघ भोपाल के तत्वावधान में इंदौर जिला पंजा कुश्ती द्वारा राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला) का आयोजन इंदौर के इंपीरियल इवेंट पैलेस में किया गया। जिसमें उज्जैन से 42 सदस्यीय दल ने सहभागिता की एवं 24 पदक उज्जैन टीम के नाम कर उज्जैन को गौरवान्वित किया।

उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष गोपाल यादव व सचिव प्रतीकसिंह तोमर ने संयुक्त रूप से बताया कि टीम प्रबंधक संदीपसिंह कुशवाह एवं कोच रवि मालवीय के नेतृत्व में आरती यादव ने राईट हैंड, लेफ्ट हैंड में गोल्ड, आकांक्षा भावसार राईट हैंड, लेफ्ट हैंड में गोल्ड, रोहित डोडिया सिल्वर, अजय आंजना राईट हैंड, लेफ्ट हैंड में गोल्ड, हिमांशु राणा ब्रांज, अथर्व बसिल्वर, गौरव डोडिया सिल्वर, प्रभात बिसेन गोल्ड, अर्पण जाट राईट हैंड, लेफ्ट हैंड में ब्रांज, जिनेन्द्र संकत सिल्वर, मोहित आंजना ब्रांज, युवराज पंचोली यूथ एवं सीनियर में सिल्वर, शिवम आंजना ब्रांज, नवीन राठौर सिल्वर, अल्ताफ पटेल राईट हैंड, लेफ्ट हैंड में गोल्ड ब्रांज, अदनान अंसारी राईट हैंड, लेफ्ट हैंड में गोल्ड, आदर्श शर्मा ने सिल्वर पदक अपने नाम किया।

संस्था के पदाधिकारी देवेंद्रसिंह कुशवाह, पंकज गुप्ता, जितेंद्रसिंह कुशवाह, संतोष विश्वकर्मा ने खिलाडिय़ों को जीत के लिए बधाई प्रेषित की।

Next Post

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय के प्रयास सराहनीय-डॉ. मोहन यादव

Tue Dec 17 , 2024
विद्यार्थियों ने वृहद युवा संवाद में महाकाल के फूलों से निर्मित विभिन्न पदार्थ, स्वनिर्मित उत्पादों को किया प्रदर्शित उज्जैन,अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल में आयोजित वृहद युवा संवाद में स्वनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया। विक्रम विश्वविद्यालय के स्टॉल पर जब मुख्यमंत्री […]