पेंशनर समाज ने पटवारी राठौड़ का किया सम्मान

बडऩगर, अग्निपथ। पेंशनर समाज शाखा बडऩगर द्वारा पेंशनर्स डे पर अध्यक्ष भरत शर्मा के नेतृत्व में सम्मेलन का आयोजन किया गया। गीता भवन न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी के आतिथ्य में आयोजित समारोह में 75 वर्ष से अधिक आयु के समस्त सदस्यों व नवीन सदस्यो का स्वागत, सम्मान किया गया। इसी कड़ी में पेंशनर समाज शाखा बडऩगर के सदस्य सेवानिवृत पटवारी बाबूलाल राठौड़ का सम्मान पुष्पमाला, केसरिया दुपट्टा व शाल श्रीफल भेंटकर किया गया।

Next Post

महाकाल क्षेत्र में दुकानदार की गुमटी चोरी, सीसीटीवी से पहचाने आरोपी

Fri Dec 20 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र के कहारवाड़ी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात घर के बाहर रखा काउंटर तीन लोग चुराकर ले गए। सुबह जब मालिक को काउंटर नहीं दिखा तो उसने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें तीन लोग काउंटर ले जाते दिखे। फुटेज देखते ही उसने तीनों को पहचान […]