उज्जैन, अग्निपथ । खराकुआ थाना क्षेत्र लखेरवाड़ी स्थित बच्छराज की धर्मशाला के पास स्थित आभूषण की दुकान के ताले काटकर दो बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है।
पुलिस ने बताया जामा मस्जिद हसन शेख की लखेरवाड़ी स्थित बच्छराज धर्मशाला के पास आभूषण की दुकान है। गुरुवार सुबह 7 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने शटर में लगे तालों को आरी से काटा। एक ताला वहीं फेंका और दूसरा लटकाकर दुकान में प्रवेश किया। चोरों ने दुकान में रखे 150 ग्राम वजनी 12 लाख रुपए के सोने के मोती और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए। इसके बाद चोर शटर बंद करके रफूचक्कर हो गए।
मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे
पुलिस ने आभूषण दुकान के आसपास और गली में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जिनमें दो बदमाश जैकेट और स्वेटर पहने आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और वारदात को अंजाम देने के बाद वह पैदल ही यहां से वापस गए। पुलिस फुटेज के आधार पर अब चोरों की तलाश कर रही है।
दुकान खोलने गए तो दोनों ताले टूटे दिखे
दुकान संचालक शेख हसन ने बताया कि सुबह 11 बजे रोजाना की तरह दुकान खोलने पहुंचा तो देखा दोनों ताले टूटे हुए थे। इसके बाद मैं सीधे खाराकुआं थाने पहुंचा और पुलिस को चोरी की सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में ही दुकान के अंदर जाकर सामान चैक किया।