अमित शाह इस्तीफा दो के नारों से गूंजा गोपाल मन्दिर चौराहा, आज महाकाल मंदिर को लेकर बैठक
उज्जैन, अग्निपथ । शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर के विरोध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में गोपाल मंदिर चौराहे पर आंदोलन किया गया। गोपाल मंदिर चौराहा अमित शाह इस्तीफा दो के नारों से गूंज उठा।
वहीं धरने के बाद रैली के रूप में निकले कांग्रेसियों ने अमित शाह के 3 पुतले फूंके। आज महाकाल मंदिर में पनप रहे भ्रष्टाचार को रोकने की रणनीति बनाने के लिये बैठक कांग्रेसजन बैठक आयोजित करेंगे।
धरना प्रदर्शन में शहर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, पार्षद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देश के गृह मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए इस्तीफे की मांग कर गृह मंत्री का पुतला दहन किया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं से पुलिस प्रशासन ने पुतले छीनने के भी प्रयास किये। लेकिन कांग्रेसियों ने एक के बाद एक तीन पुतले फूंक डाले।
संगठन मंत्री अजय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, वरिष्ठ नेता बटुक शंकर जोशी, नेता प्रति पक्ष रवि राय, महेश सोनी, राजेंद्र राठौर, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, ओम रामी, प्रेमलता रामी, सोनिया ठाकुर, मोहित जायसवाल, परमानंद मालवीय, मेहताब लाला, अभिषेक शर्मा, विरेन्द्र गोसार, कैलाश बिसेन, सुनील जैन, दारा सिंह राणा, भरत पंड्या, कैलाश बिसेन, नाना तिलकर, गब्बर कुवाल, मुजीब सुपारीवाला सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।