हफ्ता वसूली के मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाश एवं केबल ऑपरेटर उमर खान गिरफ्तार, जेल भेजा

उज्जैन, अग्निपथ । कुख्यात बदमाश और केबल ऑपरेटर उमर खान को नागझिरी पुलिस ने वसूली और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। टी आई कमल निगवाल ने बताया आरोपी उमर जुलाई माह से फरार चल रहा था। इसके अलावा उसके खिलाफ धार के बदनावर और महाकाल थाना में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है। इन दोनों मामलों में भी वह फरार बताया जा रहा था।

पुलिस ने बताया फरियादी शकील खान पिता शहादत खान निवासी ग्रीन पार्क कालोनी ने उमर के खिलाफ 20 जुलाई 2024 को थाना नागझिरी में प्रकरण दर्ज कराया था। शकील के अनुसार वह जाकिर भाई टेंट वाले की दुकान के सामने से गुजर रहा था तभी उमर खान पिता इब्राहिम मिला और कहने लगा के तुम अपना काम छोड़ दो यदि तुम्हे एचआर रिक्रूटमेंट का काम करना है तो मुझे तुम्हे 1000 रुपए प्रत्येक व्यक्ति पर देना होंगे तू इसे हफ्ता समझ या कुछ और मैने उसे हफ्ता देने से मना किया तो गुंडे उमर ने माँ बहन की गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी ।

शकील की शिकायत पर थाना नागझिरी पुलिस ने उमर खान पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 119(1), 296, 351(2) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी जिस पर 19 दिसंबर 2024 को थाना नागझिरी पुलिस ने गुंडे उमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामले में पुलिस ने उमर खान के खिलाफ 119 (1), 296, 351(2) के तहत केस दर्ज किया था, परंतु आरोपी तभी से फरार चल रहा था। बुधवार रात को मुखबिर से जानकारी लगी कि आरोपी घर में छिपा बैठा है। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार दोपहर को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा है।

पुलिस को जानकारी लगी है कि इसी तरह अगस्त माह में भी उमर खान के खिलाफ बदनावर थाने में 126(2), 296, 351(2) और 3 (5) की धारा में केस दर्ज हैं। इसके अलावा महाकाल थाना में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज हैं, परंतु तीनों ही थानों से वह राजनीतिक संरक्षण के चलते फरार चल रहा था। अब धार और महाकाल थाना पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी लेगी। उमर खान शहर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में दर्जन भर केस दर्ज हैं।

Next Post

राहुल गांधी पर एफआईआर के विरोध में शहर कांग्रेस ने गृहमंत्री का पुतले फूंका

Fri Dec 20 , 2024
अमित शाह इस्तीफा दो के नारों से गूंजा गोपाल मन्दिर चौराहा, आज महाकाल मंदिर को लेकर बैठक उज्जैन, अग्निपथ । शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर के विरोध में शहर कांग्रेस […]

Breaking News