उज्जैन, अग्रिपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित राज रॉयल्स कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार ऋषि शर्मा के घर रात 11 बजे अज्ञात बदमाशों ने पथराव कर जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने प्राणघातक हमला करने की नीयत से पत्रकार के घर की खिडक़ी की ग्रिल तोडकऱ अंदर घुसने का भी प्रयास किया। हालांकि जब तक परिवार जागकर बाहर आया तब तक हमलावर भाग गए। पुलिस ने शर्मा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
बताया जाता है कि तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर छह बदमाशों ने पहले घर के बाहर गालियां दी और पत्थरों से हमला कर दिया। पथराव के बाद बदमाश पत्रकार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड हो गई है। पुलिस ने बताया राज रॉयल्स कॉलोनी में रहने वाले पत्रकार ऋषि शर्मा के घर देर रात तीन बाइक पर छह बदमाश पहुंचे।
वे अपने साथ झोले में भरकर पत्थर लेकर आए थे। घर के बाहर आकर उन्होंने घर के ऊपर पथराव शुरू कर दिया। घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी तोडऩे की कोशिश की गई और घर के अंदर घुसने के लिए खिडक़ी की ग्रिल तोड़ दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बदमाश अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर मफलर बांधकर आए थे।
साथ ही सिर पर टोपा भी पहन रखा था। घटना के बाद पत्रकार शर्मा का पूरा परिवार दहशत में है। घटना के बाद कॉलोनी में हडकंप मच गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
काजीपुरा में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की
उज्जैन, अग्निपथ । कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित काजीपुरा में रहने वाले युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया काजीपुरा के रहने वाले पवन पिता सियाराम पाटीदार उम्र 30 साल ने गुरुवार शाम जहर खा लिया।
तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। परिजनों ने बताया कि पवन हार्डवेयर की दुकान चलाता था और अभी तक उसके द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।