महाकाल क्षेत्र में दुकानदार की गुमटी चोरी, सीसीटीवी से पहचाने आरोपी

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र के कहारवाड़ी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात घर के बाहर रखा काउंटर तीन लोग चुराकर ले गए। सुबह जब मालिक को काउंटर नहीं दिखा तो उसने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें तीन लोग काउंटर ले जाते दिखे। फुटेज देखते ही उसने तीनों को पहचान लिया और महाकाल थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस काउंटर और उसे ले गए चोर को थाने ले गई।

पुलिस ने बताया अशोक पिता तेजूलाल कहार निवासी कहारवाड़ी अपने घर के बाहर काउंटर लगाकर भगवान की तस्वीर और फोटो बेचता है। अशोक ने पुलिस को बताया रोज की तरह गुरुवार रात भी उसने काउंटर घर के बाहर रखा था लेकिन जब वह सुबह जागा तो काउंटर वहां नहीं था।

उसने आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जिसमें दो पुरुष और एक महिला काउंटर ले जाते दिखे। उसने तीनों को पहचान लिया और महाकाल थाने पहुंचकर काउंटर चोरी होने की शिकायत करते हुए यह भी बताया कि काउंटर कहां रखा है। इसके बाद दो पुलिसकर्मी अशोक के साथ महाराजवाड़ा होटल पहुंचे जहां काउंटर रखा था।

यहां काउंटर ले जाने वालों में शामिल वह महिला भी थी, अशोक ने तुरंत उसे पहचान लिया तो वह बोली कि यह काउंटर उसने खरीदा है लेकिन जब पुलिसकर्मियों ने पूछा किससे खरीदा तो वह कुछ बोल नहीं सकी। इसके बाद पुलिसकर्मी उसे और काउंटर को थाने ले गए। फरियादी अशोक कहार ने बताया कि जो लोग उसका काउंटर ले गए उनके नाम रामचंद्र उर्फ शैम्पू, ज्योति और एक अन्य है।

Next Post

आरी से ताला काटकर बदमाशों ने आभूषण की दुकान से 12 लाख के सोने के मोती और 20 हजार कैश चुराया

Fri Dec 20 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ । खराकुआ थाना क्षेत्र लखेरवाड़ी स्थित बच्छराज की धर्मशाला के पास स्थित आभूषण की दुकान के ताले काटकर दो बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है। पुलिस ने बताया जामा मस्जिद हसन शेख की […]