अवैध व्यापार करने पर मंडी प्रशासन ने की कार्रवाई

महिदपुर, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी महिदपुर के अंतर्गत उपमंडी क्षेत्र खेड़ाखजुरिया में बुधवार को मंडी प्रशासन के उडऩ दस्ते दल ने अवैध तरीके से गेहूं की गाड़ी भर कर जावरा ले जाने पर कार्रवाई करते हुए पांच गुना मंडी शुल्क वसूला।

मंडी सचिव आश्विन सिन्हा ने बताया कि बुधवार को खेड़ा खजुरिया में चौपड़ा वेयरहाउस से व्यापारी लोकेश जैन निवासी झारडा आईसर वाहन (एमपी 09 जीपी 5914) में 60 क्विंटल गेहूं भरकर बिना दस्तावेजों के जावरा ले जा रहे थे। उडऩ दस्ते ने खेड़ा खजुरिया ब्रिज पर उक्त वाहन को जांच के लिए रोककर ड्राइवर से दस्तावेज बताने को कहा।

मौके पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से उडऩदस्ते के सदस्यों ने पंचनामा बनाकर उक्त वाहन को जप्त किया। इसके साथ ही पांच गुना मंडी शुल्क सहित 8488 रुपए वसूला गया। कार्रवाई में उडऩ दस्ते दल के दल प्रभारी प्रकाश पंवार, पन्नालाल जायसवाल, मनोज परमार, जितेन्द्र शर्मा, संतोष सोलंकी आदि उपस्थित थे।

स्कूल बंद कर गैरहाजिर शिक्षकों पर कार्रवाई: 5 शिक्षकों का 7 दिन का वेतन रेडक्रॉस सोसायटी में होगा जमा

खरगोन, अग्निपथ। जनपद शिक्षा केन्द्र गोगांवा के अंतर्गत शाला निरीक्षण के दौरान स्कूल बंद होने व अनुपस्थित पाए जाने पर 5 प्राथमिक शिक्षकों का 7 दिन का वेतन रेडक्रॉस सोयायटी में जमा कराना होगा। रेडक्रॉस सोसायटी में राशि जमा करने की रसीद प्राप्त होने के बाद ही इन शिक्षकों का आगामी माह का वेतन आहरण किया जाएगा।

यह आदेश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने दिए हैं। 28 नवंबर को जनपद शिक्षा केन्द्र गोगांवा की शासकीय प्रथमिक विद्यालय डोल एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय जवानसिंह फाल्या का सीईओ ने निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय डोल के शिक्षक रूपेश पटेल, राधेश्याम गुप्ता एवं प्राथमिक विद्यालय जवानसिंह फाल्या की शिक्षक वंदना गोले, संगीता चौहान एवं सोना मोरे अनुपस्थित थी एवं शालाएं बंद मिली थी।

इस संबंध में इन शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब तलब किया था। शिक्षकों द्वारा संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किए गए। वहीं शिक्षकों की सार्थक एप पर उपस्थिति का अवलोकन करने पर संतोषजनक नहीं पाई गई थी। शैक्षणिक दिवस के दौरान शाला का बंद रहना एवं पदस्थ शिक्षकों का अनुपस्थित रहना कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। जिसके कारण यह कार्यवाही की गई है।

Next Post

ये बदलता भारत है उज्जैन में ही आईटी छात्रों को काम मिलेगा: डॉ. यादव

Sat Dec 21 , 2024
आईटी पार्क का मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को 46 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन किया। यह कार्यक्रम 5 घंटे देरी से शुरू हो सका। इंजीनियरिंग कॉलेज इंदौर रोड पर आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के […]