उज्जैन, अग्निपथ। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर उज्जैन में मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित प्रदेश का सबसे विराट ध्यान शिविर कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में हजारों ध्यान साधकों और नागरिकों ने भाग लिया, जो ध्यान और योग के महत्व को बढ़ावा देने का एक अभूतपूर्व प्रयास है। हार्टफुलनेस द्वारा इसी कार्यक्रम के साथ मध्यप्रदेश की हजारों पंचायतों को ऑनलाइन जोड़ा गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रतिनिधि के रूप में उज्जैन के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टटवाल उपस्थित रहे। उनके साथ महापौर मुकेश टटवाल, नगर भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, धनंजय शर्मा, एच.आर. लता, संजय खंडेलवाल और अविनाश मूंदड़ा जैसे गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का उद्देश्य और ध्यान के लाभ
अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस का उद्देश्य लोगों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और जीवन की गुणवत्ता को सुधारना है। ध्यान एक प्राचीन विधि है, जो न केवल तनाव और चिंता को कम करने में सहायक है, बल्कि आत्मिक शांति, एकाग्रता और सकारात्मक दृष्टिकोण को भी बढ़ावा देता है।
इस अवसर पर योग गुरु डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी ने ध्यान के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डाला और इसके लाभों की चर्चा की। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान से व्यक्ति की मानसिक स्पष्टता, रचनात्मकता, और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है। यह हृदय स्वास्थ्य, रक्तचाप नियंत्रण और संपूर्ण स्वास्थ्य सुधारने में सहायक है।
प्रभारी मंत्री का 21 किलो की माला से सम्मान
कार्यक्रम में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग में योग को शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में प्रदेश की प्रमुख योग संस्थाओं ने प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल का 21 किलो की माला से भव्य सम्मान किया। कार्यक्रम संयोजक योग गुरु डॉ. मिलिन्द्र त्रिपाठी द्वारा सफलतापूर्वक ध्यान सत्र आयोजित करने पर प्रभारी मंत्री गौतम टटवाल ने उनकी सराहना की ।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस शिविर ने प्रदेश में योग और ध्यान के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के साथ ही, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। यह आयोजन प्रदेश की योग संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला प्रशासन ,स्कूल शिक्षा विभाग सहयोगी आयोजक जन अभियान परिषद, विक्रम यूनिवर्सिटी, हार्टफुलनेस ,उज्जैन योग परिवार, आरोग्य योग संकल्प केंद्र,ओशो ध्यान केंद्र एवं प्रदेश की अनेक संस्थाओं ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का आभार शिव मालवीय ने माना ।