23 दिसंबर रात 10 बजे एटलस चौराहे से चलाया जाएगा नेकी का वाहन

उज्जैन, अग्निपथ। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के भूतपूर्व डायरेक्टर अ. रज्जाक अब्बासी स्मृति में जरूरतमंदों के लिए इस सप्ताह नेकी का वाहन चलाया जाएगा। सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं संरक्षक सैयद अबीद अली मीर ने विस्तृत जानकारी देते बताया संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों के लिए शीत ऋतु में दो महापुरुषों की स्मृति मे प्रत्येक सप्ताह नेकी का वाहन चलाया जा रहा है।

इसी श्रृंखला में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक शिक्षाविद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अब्दुल रजाक अब्बासी की स्मृति में इस सप्ताह नेकी का वाहन 23 दिसंबर सोमवार रात्रि 10 बजे एटलस चौराहे से चलाया जाएगा। संस्था द्वारा लगातार चौथे सप्ताह नेकी का वाहन चलाया जाएगा जिसमें जरूरतमंदों को कंबल वितरण किए जाएंगे।

मानव सेवा संस्था ने अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया

उज्जैन, अग्निपथ। चरक भवन अस्पताल में मानव सेवा संस्था द्वारा मरीज के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पांच प्रकार के फलों का वितरण किया गया साथ ही अधिक संख्या में फलों का सेवन करने का संदेश भी दिया। दीपेंद्र सरसवाल एवम विशाल खटीक ने जानकारी देते हुए बताया कि . प्रहलाद सरसवाल की स्मति मे फलों का वितरण किया गया।

मानव सेवा संस्था द्वारा शासकीय चरक अस्पताल में फलों का वितरण पिछले कई वर्षों से अस्पताल में उपचार करने के लिए आने वाले मरीज को फलों का वितरण करते हैं। साथ ही उन्हें स्वस्थ रहने के लिए फल का सेवन करने की सलाह भी देते हैं। संस्था के सदस्य ने शहर वासियों से भी अपने जन्मदिन या किसी भी प्रकार का सेलिब्रेशन अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करके मनाने की बात कही है।

इस दौरान मानव सेवा संस्था के सदस्य मौजूद रहे जिन्होंने पांच प्रकार के फलों का वितरण पूरे चरक भवन एवम कुष्ठ बस्तियों में जाकर भी फलों का वितरण किया है समय-समय पर यह संस्था फलों का वितरण करके स्वस्थ जीवन जीने का संदेश देती है। इस मौके पर दियेन्द्र सरुसवाल, विकाससाई, विशाल खटीक, विक्की साहू, सजय जी, धालपुर कृरुष्वा सरसवाल, नयन सरसवाल, सतीश व्यास, मुबारिक खान, केर्य भालुरागर अनिल शर्मा बेरागी, मोम्मद भाई, जतिनंखव आदि लोग उपस्थित थे।

Next Post

जैन धर्म के वैश्विक महासंघ के रूप में जैना ग्लोबल धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास का विधिवत गठन

Sun Dec 22 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। चरम तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी परमात्मा के चरणों से तथा उनकी तपसाधना से पावन अवन्तिका-उज्जयिनी नगरी में स्थित श्री तपोभूमि तीर्थ में जिन शासन के इतिहास में एक साथ अनेक नूतन इतिहास का सृजन हो गया। जैन धर्म के वैश्विक महासंघ के रूप में श्री जैन धर्मसंघ-वैश्विक अर्थात् […]