मुख्यमंत्री के 1 वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आयोजन की सभी ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा
उज्जैन, अग्निपथ। विद्यालय द्वारा आयोजित इस मेले में विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान के मॉडल क्राफ्ट पेंटिंग आधुनिक शैक्षिक मॉडल के साथ वेस्ट से बेस्ट मनमोहन आकृतियां बनाई गई इस मेले को देखने हेतु विद्यार्थी उनके माता-पिता एवं नागरिकों की भारी भीड़ शुभारंभ से समापन तक लगी रही मेले को देखने आए सभी दर्शकों आदि ने इसकी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए शिक्षकों और विद्यालय के इस प्रयास को बच्चों के भविष्य को लेकर उपयोगी बताया।
विद्यालय द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस फिसल पट्टी झूले आदि के साथ खानपान के मधुर व्यंजनों के स्टाल भी लगाए गए थे जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया।
विद्यार्थियों द्वारा संयोजित आयोजित इस मेले में स्कूल की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं अथक प्रयास एवं मार्गदर्शन रहा अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्राचार्य सुश्री पुष्पा चौधरी एवं संचालकगण सुमित शर्मा, अभिमन्यु चंदेल, सोनिया चंदेल, श्रीमती महिमा शर्मा आदि के द्वारा किया गया।
विशेष रूप से इस विद्यार्थी मेले में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों की प्रदर्शनी नागरिकों के लिए प्रेरणादायक रही मेले में भाजपा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र खत्री भी विशेष रूप से उपस्थित थी।
इस आकर्षक भव्य एवं विशाल विद्यार्थी मेले में जिन विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण मॉडल चित्र आदि बनाए थे उनमें से प्रमुख रूप से गौतम बरेडिया, अभय चौहान, लक्ष्य सोमानी, विकास चौधरी, सारा ख़ान, पीयूष शर्मा , अनमोल मौर्य, अंजलि बघेल, इनायत लाहौरी, कुणाल कोकड़, मुलतजि़म नागोरी , नैतिक गोमे, हमज़ा नागौरी, निशिका वर्मा, शावेज़ शेख, वीर परमार, पूनम धाकड़, नीरज जाटव, मंथन सिंह, अवंतिका सिंह, मुस्कान गोमे, मितेश बैरागी, आयांश पंवार , आयुषी तिवारी , देव कुमायु, गंगा मीणा, धनंजय शर्मा , अंकिता चौधरी , अयान तरवानी , रीतिका कटारिया , प्रथा कुशवाह संस्कृति चौहान , रौनक सोनी , रोहन प्रजापत , रिया वर्मा , मोहित हाड़ा , नीतीश परिहार , निलेश गिरी , परिधि जयंत , अनमोल मूलचंदानी , कनक प्रजापत अवनी मालवीय , दीप्ति रायकवार , गरिमा सूर्यवंशी , हिमांशु श्रीवास्तव, आहिल शेख , हांसिल शर्मा , भाग्यश्री भदोरिया के अलावा कई शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल है जिनके द्वारा भी प्रदेश के विकास के मॉडल बनाए गए थे।