2 घंटे किया चक्का जाम
धार, अग्निपथ। मांडू में शनिवार को एक युवक की हत्या के मामले में रविवार को मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मांडू पहुंचकर टोल नाके पर चक्का जाम कर दिया। वे आरोपिोयं की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित ग्रामीण के कारण अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस बीच राहगीर और पर्यटक परेशान होते रहे। ग्रामीणों ने पुलिस को 3 दिन अल्टीमेटम दिया है पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि शनिवार को मांडू से लगे गुगली गांव के 18 वर्षीय युवक निलेश पिता रावसिंह की पीट पीट कर कुछ युवकों ने हत्या कर दी थी। आरोपी मांडू के ही रहने वाले हैं। पुलिस द्वारा घटनास्थल से युवक को धार रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। शनिवार को सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मांडू थाने पहुंच गए थे और आरोपियों को खुद भी तलाशते नजर आए।
शनिवार को गिरफ्तारी नहीं होने के बाद रविवार को मृतक नीलेश के स्वजनों और गूगली काकलपुरा के सैकड़ो ग्रामीण मांडू पहुंचे और उन्होंने मांडू के टोल नाके पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी गई।
एसडीओपी मोनिका सिंह, नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड, मांडू थाना प्रभारी रामसिंह राठौड़ धामनोद थाना प्रभारी संतोष दूधी के साथ आसपास का पुलिस बल मांडू पहुंचा। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने अन्य संसाधन भी जुटाना शुरू कर दिया। इधर ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और आरोपियों के मकान तोडऩे की बात पर अड़े रहे।
पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कहने के बाद उन्होंने चक्काजाम समाप्त किया। उपस्थित ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि निर्दोष निलेश को बेवजह मौत के घाट उतार दिया गया। यदि तीन दिन के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो हम आंदोलन करेंगे।
रविवार का दिन होने से मांडू में पर्यटकों की संख्या भी अच्छी खासी थी। सुबह के वक्त हुए चक्काजाम के बाद राहगीरों और पर्यटक को लगभग एक से दो घंटे तक परेशान होना पड़ा। उसके बाद स्थिति सामान्य हुई। यहां शनिवार हुए हत्याकांड के बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है पर कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बनी हुई है।
एसडीओपी मोनिकासिंह ने बताया कि हत्या की घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में पुलिस सक्रियता से लगी हुई है। हमने पुलिस के चार दल बनाए हैं जो आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। हम जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। स्वजनों को हमने आश्वासन दिया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।