मंदिर और पानी की टंकी के आसपास गंदा पानी, रहवासियों में आक्रोश
नागदा, अग्निपथ। बिरलाग्राम के वार्ड नंबर 29 के अंतर्गत ई और जी ब्लाक के बीच बहने वाले नाले के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है समस्या के लिए पार्षद से लेकर सीएम हेल्पलाईन तक शिकायत की, परिणाम शून्य रहा, अब वार्डवासियों ने आंदोलन की रणनीति तैयार की है।
ई ब्लाक और जी ब्लाक के बीच बहने वाले नाले से पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर और पानी की टंकी के आसपास एकत्रित हो जाता है। अविशानसिंह चौधरी के अनुसार इसी गंदे पानी से होकर टंकी तक जाना पड़ता है उसके बाद क्षेत्रवासियों को चंबल नदी का पानी पीने के लिए मिल पाता है, इतना ही नहीं पानी से निकलने के दौरान कई बार क्षेत्रवासी गिर जाते है जिससे हाथ पैर फेक्चर हो जाते है।
गोविंदसिंह देवड़ा और राजूसिंह चौहान ने बताया कि सप्ताह में छह दिन वार्ड पार्षद को मामले से अवगत कराते है उसके बाद भी परिणाम शून्य है। बुजूर्ग महिला कौशल्या मिश्रा ने आरोप लगाया कि सिर्फ वोट लेने के लिए आते है उसके बाद क्षेत्र में कोई झांकने तक नहीं आता है नगरपालिका और विधानसभा चुनाव के दौरान समस्या से अवगत कराया था उसके बाद भी आज तक समस्या क समाधान नहीं हुआ।
तेजबाई और लीलाबाई के अनुसार क्षेत्र में लगभग 60 से अधिक घर समस्या से जुझ रहे है अब यदि समाधान नहीं होता है उसके क्षेत्रवासियों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। संगीता खेरवार के अनुसार क्षेत्र में विद्युत डीपी मात्र एक फीट की ऊंचाई पर लगी है जिससे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है, विद्युत कंपनी के कर्मचारी सिर्फ बिल की वसूली करने के लिए आते है।
इनका कहना
लगभग एक करोड़ की लागत से क्षेत्र में नाला निर्माण होना है, डीपीआर भी हो चूकी है कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। हालांकि समय समय पर नाले की सफाई कराई जाती है।
– उषा यादव, पार्षद वार्ड 29