किसान ने एसपी के नाम दिया आवेदन
देवास, अग्निपथ। जिले के ग्राम सोंडा में महेश चंद पंडित निवासी उज्जैन के नाम की भूमि सर्वे क. 117/1/1 कुल रकबा 2.500 हेक्टेयर गाम सोण्डा, प.ह.नं. 16, तहसील व जिला देवास में स्थित थी, जिसमें से पीरूलाल ने रकबा 1.00 हेक्टेयर अपनी पत्नी श्रीमती सजनबाई एवं पुत्रो के नाम पंजीकृत पत्र से कय की है तथा शेष भूमि स्कया 1.50 हैक्टेयर दिसम्बर 2019 में पीरुलाल पिता सुखराम धाकड से राशि 41,00,000/- प्राप्त कर महेश के द्वारा नोटरी विक्रय कर दी गई थी।
इस प्रकार समस्त रकबा पर पीरूलाल का कब्जा चला आ रहा है। किंतु महेशचन्द पंडित, पीडित पीरुलाल के नाम पर विक्रय पत्र नहीं कर रहा था और धोखाधड़ी पूर्वक उक्त भूमि को ममता बाई राठौर निवासी बागली को रजिस्ट्री विक्रय पत्र के माध्यम से बेच दी थी। उक्त विक्रय पत्र के आधार पर ममता बाई ने नायब तहसीलदार के न्यायालय में धारा 250 भू राजस्व संहिता का आवेदन कब्जा प्राप्त करने हेतु प्रस्तुत किया था।
जिसकी जानकारी पीडित किसान पीरुलाल को होने पर सिविल न्यायालय में सिविल दावा क्रमांक 224ए/24 अपने अभिभाषक बी. एस. नरवरिया के माध्यम से प्रस्तुत किया था। जिसके सूचना पत्र नायब तहसीलदार टप्पा विजयागंज मण्डी पूजा भाटी को प्राप्त हो चुके थे। किंतु नायब तहसीलदार ने जवाब प्रस्तुत नहीं किया और दिनांक 18 दिसम्बर 2024 के दूसरे दिनांक 19/12/24 को नायब तहसीलदार ने कथित कब्जा प्राप्ति का सूचना पत्र पीडित पीरुलाल को गांव चौकीदार के माध्यम से प्रात: 8 बजे भिजवाया और भूमि का कब्जा ममता राठौर को सौंपने हेतु भेजा।
उक्त सूचना पत्र आवेदक के पिता पीरूलाल ने यह कहते हुए वापस कर दिया कि हमारा प्रकरण सिविल दावा कोर्ट में चल रहा है। जिसके संबंध में तहसील न्यायालय उपस्थित होकर जवाब पेश करेंगे। उसके पश्चात दिनांक 19/12/24 को ही नायब तहसीलदार महोदय अपने अधीनस्थ पटवारी, राजस्व निरीक्षक, 4.5 पुलिसकर्मियों, ममता राठौर एवं महेश पंडित के पुत्र बंटी के साथ दिन के लगभग 11-12 बजे विवादित भूमि पर आए व पीरुलाल तथा उनके परिवार के आधिपत्य की विवादित भूमि पर ममता राठौर का जबरन कब्जा करवाने की कार्यवाही करने लगे।
जिसका विरोध पीडित पीरुलाल तथा उसके परिवार के द्वारा किए जाने पर दबंग नायब तहसीलदार पूजा भाटी ने पीडित पीरूलाल किसान का कालर पकडकऱ मारपीट करते हुए जमीन पर पटक दिया। जिसके कारण पीडित किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी अपने वाहन से लेकर उज्जैन के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे।
लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण सरकारी अस्पताल से अन्य जगह रेफर कर दिया। पीडित परिवार पीरुलाल को उज्जैन के निजी कृष्णा अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पीडित किसान पीरुलाल का इलाज आईसीयू में चल रहा है। जिनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
पीडित किसान के साथ उक्त समस्त कृत्य दबंग नायब तहसीलदार पूजा भाटी द्वारा विधि के विपरीत ममता राठौर से मिलकर विधी के विपरीत किया है। जिसके कारण पीडित किसान पीरुलाल एवं उसका परिवार दबंग नायब तहसीलदार के भय से डरा एवं सहमा हुआ है।
जिसके संबंध में पीडित परिवार के पुत्र धर्मेन्द्र धाकड ने देवास पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवास को आवेदन देकर नायब तहसीलदार पूजा भाटी, ममता राठौर, महेशचन्द्र पंडित एवं अन्य सहयोगियों से बचाने की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।