देशभर के 17 राज्यों से खिलाड़ी हुए थे शामिल
उज्जैन, अग्निपथ। 64 खानों के इस खेल में अपनी 16-16 मोहरों की सेना के साथ उतरे दिमाग के जादूगरों ने दूसरे दिन भी स्पर्धा का रोमांच पूरे समय बनाए रखा। छठें राउंड के लिए सुबह 10 बजे से शुरू हुआ शह मात का खेल शाम 05 बजे नौवें और अंतिम राउंड तक उलटफेर के साथ चलता रहा। उज्जैन मे आयोजित पहली अंतराष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में लुधियाना के फिडे मास्टर रामप्रकाश चै िपयान बने। राम प्रकाश ने रोहतक से आए ग्रेड मास्टर हिमांशु शर्मा को ड्रा पर रोका। रामप्रकाश को 20000 रुपए व ट्राफीप्रदानकी गई।
दूसरा स्थान हिमांशु शर्मा, रोहतक 15000 रुपए ट्राफी, तीसरे स्थान पर चंडीगड के हिमल गुसैन 10000 ट्राफी ने प्राप्त किया। चौथा स्थान उज्जैन के मृदुहास त्रिपाठी ने प्राप्त किया। इस प्रकार सभी विजेता खिलाडिय़ों को 125000 रुपए के नगद पुरस्कार प्रदान किये गए।
स्पर्धा में पांचवे स्थान नयागड के स्वेन आशीर्वाद, छठा स्थान उज्जैन के देवाशंसिंह, सातवां स्थान सौरभ जैन उज्जैन, आठवां स्थान केडिडेट मास्टर पवन डूडेजा अमरावती, नवां स्थान वेदांत भारद्वाज भोपाल, दसवां स्थान संजीवसिंह चौहान उज्जैन ने अर्जित किया। इसी तरह ग्यारवें से बीसवें स्थान तक क्रमश: रामकुमार ठाकुर बिलासपुर, पुष्पराजसिंह झाला अंजर, अतुल रांका रतलाम, आलोकसिंह बिलासपुर, संदीपकुमार मिश्रा बिलासपुर, अथर्व पलआ कटनी, तेजस त हाने झालना, कौशल गुप्ता मुंगेली, अनरव कुमार भोपाल, प्रत्युश महाजन इंदौर ने प्राप्त किया।
शतरंज स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ रवि गोयल और डॉ ए के पाल ने देशभर से पधारे हुए खिलाडिय़ों को अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए बधाइयां दी , श्रेष्ठ स्पर्धा संचालन के लिए आर्बिटर टीम को धन्यवाद दिया और उज्जैन में इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे यह आश्वाशन दिया ।
स्पर्धा में बेस्ट एम.पी. प्रथम अजय वीरवानी, इंदौर, दूसरा विनोद वर्मा उज्जैन, शेष क्रमश: दर्शिल अय्यर इंदौर, नभय अकोदिया इंदौर, देवेंद्र पुन्यासी देवास रहे।
बेस्ट उज्जैन प्रथम स्थान अरबाज शेख, शिवम जोशी, यश राय, आनंदसिंह कुशवाह, अनमोल चौहान रहे। सीनियर सीटीजन प्रथम सोमसंदरम ग्वालियर, अरूण श्रीवास्तव धार, राजेंद्र शर्मा देवास, पीयूष आचार्य धीरजीभाई भावनगर गुजरात, पद्मजा नायडू इंदौर रहे।
बेस्ट महिला प्रथम स्वरा सूर्या उज्जैन, हिमल डोडेजा अमरावती, सिया कुशवाह उज्जैन, स्वेनी सोलंकी उज्जैन व चार्वी मेहता उज्जैन रही।
7 वर्ष आयु वर्ग में क्रमश: अविक अग्रवाल प्रथम, दरवित सिंह इंदौर, नंदनी मंगला इंदौर, 10 वर्ष आयु वर्ग प्रथम दक्षित सोडानी इंदौर, प्रनंजय सोनी उज्जैन, उद्भव साहू झांसी।
12 वर्ष आयुवर्ग में अराध्य गुप्ता विदिशा प्रथम,तीर्थराज कैलासिया ग्वालियर, शुभ खत्री ग्वालिया। 14 वर्ष आयु वर्ग में क्रमश:मोह मद असदह इंदौर प्रथम, कविन कपूर इंदौर, सांई शिवहरे इंदौर। इसी प्रकार रैटिंग केटेगरी में भी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। इनमें अंडर 1800 रेटिंग केटेगिरी में प्रथम ओमप्रकाश कंवल उज्जैन, दूसरा स्थान अलंकृत सोनगत्रा मंडला, योगेश देवांगन बिलासपुर, कियान पोरवाल इंदौर, मुस्तफा फेहमी बरवानी रहे। अंडर 1600 रेटिंग केटेगिरी में वेनुस झा सागर, मुकेश धुरिया देवास, नमन कौशिक झांसी, शुभ पेमेचा इंदौर, राजकुमार साहू बिलासपुर रहे। वहीं अनरेटेड केटेगिरी में उत्कृर्ष भागवत प्रथम स्थान, अपार मकवाना इंदौर, वेदांत पटेल झांसी, संजयकुमार जलसार, मयूर तिरोले इंदौर ने प्राप्त किया।
दिमागी खेल शतरंज में 07 साल से लगाकर 75 साल तक के खिलाड़ी शामिल थे। जिसमें ग्रेंड मास्टर हिमांशु शर्मा, इंटर नेशनल मास्टर गुसैन हिमाल, कैंडिडेट मास्टर डूडेजा पवन, फिडे मास्टर प्रकाश राम के नाम प्रमुख हैं।
उज्जैन में पहली बार आयोजित की गई फर्स्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। ये प्रतियोगिता अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) और एमपी चैस एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में उज्जयिनी जिला शतरंज संघ, उज्जैन द्वारा आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा की खास बात ये थी कि इसमें अन्य खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की और आयोजन को सफल बनाया।
समापन समारोह कार्यक्रम में बतौर अतिथि प्रसिद्धा डॉ. कात्यायन मिश्र, डॉ. जया मिश्रा, टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. रवि गोयल और डॉ. ए.के. पाल, डॉ. गीतांजलि गोयल, डॉ. तनय शर्मा, ग्रेंड मास्टर हिमांशु शर्मा, श्री संदीप कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकरियों राजेश शर्मा, अनिल निगम, अनिल गुप्ता, आर्बिटर नागालक्ष्मी नारापुरम और हिमानी बजाज ने किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण और आयोजन संबंधी जानकारी उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ ने दी। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेन्द्र शर्मा ने किया।