दीवार बनाने की बात पर दो पक्षों के बीच हथियार चले, 8 लोग घायल

उज्जैन, अग्निपथ। महिदपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चितावद में घर के पास दीवार बनाने की बात को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच हथियार चल गए। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया। घटना में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया ग्राम चितावद में रहने वाले कुंदन पिता हरिसिंह के घर के समीप दीवार बनाने से रोकने की बात को लेकर पडोसी शैलेंद्रसिंह पिता दरबारसिंह से विवाद हो गया। इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि शैलेंद्र सिंह के परिवार के कुंदनसिंह पिता हरिसिंह उसके काका अर्जुन ङ्क्षसह, दिलीपसिंह सहित रघुवीरसिंह मौके पर आए वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र पिता दरबार सिंह राजपूत, शैलेंद्रसिंह, दरबारसिंह, करण सिंह पिता जुझार सिंह और मनोहर सिंह आमने सामने हो गए।

दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तलवार और लाठियों से हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस कायमी की है।

अपहृत हुई दो नाबालिग बालिकाओं को पुलिस ने खोजा

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र इस ग्राम उज्जैनिया से अपहरण हुई दो नाबालिग चचेरी बहनों को पुलिस ने खोज निकाला है। दोनों बहनों को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फूसलाकर ले गया था। परिजनों ने चचेरी बहनों की गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने बताया दोनों नाबालिग बहनों को तलाशने के लिए पुलिस टीम गठित की थी। टीम ने तकनीकी सहायता से 19 दिसंबर को लापता हुई बच्चियों को ग्राम इशकपुर खेड़ी जिला धार से दस्तयाब कर आरोपी गब्बू पिता झेतरा उम्र 24 साल निवासी ग्राम इशकपुर और रोहित पिता रूपसिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम झिरवी जिला धार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सकती है।

Next Post

कलेक्टर और एसपी पहुंचे महाकाल थाने, दर्शन के नाम पर घोटाला करने वाले आरोपियों से पूछताछ

Mon Dec 23 , 2024
उज्जैन, अग्निपथ। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के नाम पर हुए घोटाले के मामले में पूृछताछ के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सोमवार को महाकाल थाने पहुंचे। यहां उन्होंने आरोपी नंदी हॉल प्रभारी राकेश श्रीवास्तव और सफाई प्रभारी विनोद चौकसे से पूछताछ की। जल्द […]