सहकारिता सहायक संचालक व कॉलेज प्रोफेसर भाई के घर लोकायुक्त की कार्रवाई

धार, अग्निपथ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने धार में सहकारिता विभाग के सहायक संचालक कनीराम मंडलोई व उनके भाई हेमसिंह मंडलोई के निवास, गांव व फॉर्म पर सर्चिंग की। हेमसिंह कॉलेज में प्रोफेसर है। धार सहित इंदौर और मानपुर में भी लोकायुक्त की कुल पांच टीमों ने कार्रवाई की।

शहर की श्रीकृष्ण कॉलोनी में दोनों भाईयों के घर पर सुबह 8 बजे लोकायुक्त डीएसपी अनिरूध्द वाधिया अपनी टीम को लेकर पहुंचे थे। घर के सभी कमरों की टीम ने तलाशी ली, इस दौरान अलमारी से लेकर बिस्तर पेटियों से भी सामान हटाकर देखा गया। कार्यवाही में सोने व चांदी के आभूषण मिले हैं। जिनकी जांच मौके पर ही सराफा व्यापारी से करवाई जा रही हैं, इसके बाद ही आकलन होगा कि कुल कितनी संपत्ति मंडलोई के पास है।

डीएसपी वाधिया के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। सत्यापन के बाद सर्च वारंट कोर्ट से प्राप्त किया गया। धार, इंदौर सहित कुल पांच स्थानों पर कार्यवाही की जा रही है। आय से अधिक व्यय किया गया हैं, इनकी कुल आय तीन करोड़ 28 लाख हैं, इनके द्वारा साढे पांच करोड़ का व्यय किया गया। इसी आधार पर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही पूरी होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी।

84 प्रतिशत व्यय अधिक

लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत का सत्यापन किया गया शिकायत सत्यापन उपरांत कनीराम मंडलोई एवं उसके भाई हेम सिंह करण सिंह दिनेश सिंह द्वारा चल अचल संपत्ति पर 5 करोड़ 60 लाख का व्यय किया गया है आरोपीगण द्वारा अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से 3 करोड़ दो लाख की आय प्राप्त की गई जो आय से अधिक होकर व्यय किया जाना पाया गया। आय से अधिक संपत्ति का प्रतिशत 84.95 है।

इन स्थानों पर हो रही सर्चिंग

आरोपी एवं उसके भाइयों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त कर कनीराम मंडलोई के निवास स्थान ग्राम जमनिया जि़ला धार पर डी एस पी अनिरुद्ध वाधिया, इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। हेम सिंह के मकान न 111/1 अलंकार पैलेस इंदौर पर डीएसपी आरडी मिश्रा, इंस्पेक्टर राजेश ओहरिया की टीम ने कार्रवाई की।

डीएसपी दिनेशचन्द्र पटेल, इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर की टीम द्वारा छोटा जमनीया जि़ला धार स्थित फार्म हाउस पर और डीएसपी प्रवीण बघेल द्वारा मकान न 44 ,श्री कृषण कॉलोनी जि़ला धार तथा भांजे करन के निवास स्थान अमूल अजमेरा सदर बाजार मानपुर पर इंस्पेक्टर राहुल गजभिये द्वारा तलाशी की कार्रवाई की।

Next Post

अलाव के दौरान झुलसी छात्रा की मौत

Mon Dec 23 , 2024
नागदा, अग्निपथ। 64 ब्लाक में रहने वाली गौरी उर्फ तनू टटवाल प्रतिदिन की तरह 16 दिसंबर को भी स्कूली गई थी, शाम को सर्दी होने के कारण घर के बाहर अलाव के पास बैठ गई। इसी दौरान रात्रि लगभग आठ बजे अलाव नहीं जलने के कारण एक अन्य महिला ने […]