कराटे प्रतियोगिता-कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता में 70 खिलाड़ी पुरस्कृत

सीहोर, अग्निपथ। मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में शहर के इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 से अधिक बच्चों ने भाग किया। इसमें 70 बच्चे सफल रहे। इन्हें पुरस्कृत किया गया।

मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में कराई गई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर सहित अन्य ने निभाई। प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कारों का वितरण किया। इस मौके पर संस्था की ओर से बालिकाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।

इस प्रतियोगिता में सीहोर शहर के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के तत्वाधान में खिलाडिय़ो को मंच देने के लिए बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में कलर बेल्ट हासिल करने में सबसे अधिक कराटे खिलाड़ी शहर के अलावा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के रहे।

विजेता खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देते हुए एसोसिएशन के कोच श्री ठाकुर ने कहा कि कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए क्या करना पड़ता है। यह बहुत आसान नहीं है, ऐसा करने के लिए वर्षों के समर्पण और अभ्यास की आवश्यकता होती है।

ब्लैक बेल्ट हासिल करना आपको उस किसी भी चीज़ से आगे ले जाएगा जिसके लिए आपने खुद को सक्षम माना होगा।

Next Post

सहकारिता सहायक संचालक व कॉलेज प्रोफेसर भाई के घर लोकायुक्त की कार्रवाई

Mon Dec 23 , 2024
धार, अग्निपथ। आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त इंदौर की टीम ने धार में सहकारिता विभाग के सहायक संचालक कनीराम मंडलोई व उनके भाई हेमसिंह मंडलोई के निवास, गांव व फॉर्म पर सर्चिंग की। हेमसिंह कॉलेज में प्रोफेसर है। धार सहित इंदौर और मानपुर में भी लोकायुक्त की […]

Breaking News