अलाव के दौरान झुलसी छात्रा की मौत

नागदा, अग्निपथ। 64 ब्लाक में रहने वाली गौरी उर्फ तनू टटवाल प्रतिदिन की तरह 16 दिसंबर को भी स्कूली गई थी, शाम को सर्दी होने के कारण घर के बाहर अलाव के पास बैठ गई। इसी दौरान रात्रि लगभग आठ बजे अलाव नहीं जलने के कारण एक अन्य महिला ने ज्वलनशील पदार्थ बॉटल से डालना चाहा, लेकिन ज्व्लनशील पदार्थ ने दूरी से आग पकड़ ली, जिससे शारदा संकत, मोना संकत, गौरी खान सहित तनु टटवाल भी जल गई।

सबसे ज्यादा गौरी जली थी, जिसको उपचार के लिए जनसेवा अस्पताल लेकर पहुंची, मंगलवार की अलसुबह गौरी को गहन चिकित्सा के लिए इंदौर रैफर कर दिया गया, जबकि शारदाबाई को मंगलवार की दोपहर में रैफर किया। आगजनी की खबर लगते ही नगरपालिका की फायरबिग्रेड भी मौके पर पहुंची थी, जब तक स्थिति नियंत्रण में आ चूकी थी।

एमवास अस्पताल इंदौर में चिकित्सकों के मार्गदर्शन में पिछले सात दिनों से गौरी का उपचार चल रहा था, सोमवार के तडक़े लगभग चार बजे उसने अंतिम सांस ली। गौरी की मौत की खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। पीएम के बाद दोपहर लगभग दो बजे स्वजन गौरी का शव लेकर नागदा पहुंचे, मदर मेरी स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा गौरी की निधन की खबर लगते ही स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया।

दोपहर में प्राचार्य सहित स्कूल स्टाफ गौरी के निवास स्थान पर पहुंचे, शाम लगभग चार बजे गौरी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकली, चंबल तट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

गौरी के पिता हंसराज टटवाल किराए के मकान में रहकर सब्जी बेचने का काम करते है गौरी की दो बड़ी बहन श्वेता और मनीषा है एक छोटा भाई प्रियांश है तीन अभी पढ़ाई कर रहे है। पंडित दीनदयाल चौक सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव द्वारा आयोजित गरबों में ए ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं में गौरी का नाम शुमार है। वहीं स्कूल में कुकिंग प्रतियोगिता में हमेशा अव्वल आती थी।