इमरजेंसी की साइड वाली रोपवे में लगेंगे ताले और सीसीटीवी

मामला मरीज के अटेंडरों द्वारा चरक अस्पताल में शराबखोरी का

उज्जैन, अग्निपथ। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल चरक भवन में शराबखोरी का मामला सामने आने के बाद अब अस्पताल प्रशासन यहां पर ताले और सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था करने जा रहा है। सबसे मुश्किल बात तो यह है कि मरीज के अटेंडर ही रात में शराबखोरी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस के रात्रि गश्त नहीं करने के कारण यहां खुलेआम शराबखोरी हो रही है।

एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सोमवार रात 11 बजे प्रथम मंजिल पर एक युवक क्वार्टर से ही शराब पी रहा है और मरीज के परिजनों को गालियां दे रहा है।्र जब किसी जागरूक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया तो शराबी उससे भी उलझ गया और वीडियो बनाने से रोकने लगा। दरअसल जब से जिला अस्पताल चरक भवन में शिफ्ट हुआ है तब से यहां भीड़ काफी हो गई है।

इस मान से यहां सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई है। मेन गेट पर ही अगर चैकिंग की व्यवस्था हो तो ऐसे तत्व अंदर प्रवेश ही नहीं कर पाएं, मगर ऐसा होता नहीं है। यहां भर्ती प्रसूताओं के परिजन अक्सर रात में घर चले जाते हंै। रात में उनके साथ महिलाएं परिजन ही रहती हैं। ऐसे में नशेडिय़ों का यहां पर शराबखोरी करना किसी बड़े खतरे से कम नहीं है।

4-5 जगहों पर सीसीटीवी और ताले लगाए जाएंगे- सिविल सर्जन: सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर ने बताया कि चरक अस्पताल में मरीजों के अटेंडर ही शराबखोरी करने में लिप्त पाये जाते हैं। ऐसे में इस मामले के सामने आने पर अब साइड इमरजेंसी चढ़ाव के रोपवे में अंधेरा होने के कारण शराबी इसका लाभ उठाते हैं। एतिहात के तौर पर अस्पताल की 4 से 5 जगहों को चिंह्ति कर यहां पर ताले लगाने के साथ ही सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जायेगी। यह काम शीघ्र किया जायेगा।

Next Post

जहर खाकर जीरो पाइंट ब्रिज से कूदी युवती अस्पताल में बोली जीना नहीं चाहती

Tue Dec 24 , 2024
आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं बताया, किसी पर आरोप भी नहीं लगाया उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित जीरो पाइंट ओवर ब्रिज से एक 19 वर्षीय युवती रेलवे ट्रैक पर कूद गई। ऊंचाई से कूदने से पहले उसने चूहामार दवाई भी पी ली थी। हालांकि आत्महत्या के लिए […]

Breaking News