जहर खाकर जीरो पाइंट ब्रिज से कूदी युवती अस्पताल में बोली जीना नहीं चाहती

आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं बताया, किसी पर आरोप भी नहीं लगाया

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित जीरो पाइंट ओवर ब्रिज से एक 19 वर्षीय युवती रेलवे ट्रैक पर कूद गई। ऊंचाई से कूदने से पहले उसने चूहामार दवाई भी पी ली थी। हालांकि आत्महत्या के लिए डबल प्रयास करने के बावजूद उसकी मौत नहीं हुई और कुछ युवकों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस ने काफी देर मशक्कत के बाद उससे उसका नाम पूछा और फिर उसने अपने परिजनों का मोबाइल नंबर भी पुलिस को बताया। जिला अस्पताल के चरक भवन में युवती का उपचार किया जा रहा है।

शाम 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जीरो पाइंट ब्रिज से एक युवती रेलवे ट्रैक पर गिर गई है। पुलिस पहुंची तब तक कुछ युवक उसे बचाने के लिए उसके पास पहुंच गए थे। युवकों ने पुलिस की मौजूदगी में युवती को उठाया और पुलिस वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहर खाने के बाद इतनी ऊंचाई से कूदने के बाद भी युवती होंश में थी और उसने अपना नाम पायल पिता तुलसी राम निवासी अति. विश्व बैंक कॉलोनी बताया। इसके बाद वह कुछ बोल नहीं पाई और बेसुध होने लगी। इस पर चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया।

थोड़ी ही देर बाद पत्रकारों ने उससे बात की। पूछा कि ब्रिज से क्यो कूद थी क्या तकलीफ है? तो उसने कहा कि जीना नहीं चाहती है। इसके अलावा पायल ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया। इसके बाद उसने पत्रकार को ही अपने परिजन के मोबाइल नंबर बताए। पुलिस ने उस नंबर पर फोन लगाया तो उसकी मौसी ने बात की।मौसी ने बताया कि पायल कोचिंग गई थी। इस पर पुलिस ने उन्हें सूचना दी कि आप चरक अस्पताल आ जाईए पायल ने आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बाइक की टक्कर में दंपति घायल

उज्जैन, अग्निपथ। घट्टिया थाना क्षेत्र स्थित नजरपुर में दो बाइक की आमने-सामने की भिडंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति गिरकर घाायल हो गए। दोनों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया मंगलवार शाम नजरनपुर के समीप अन्नपूर्ण वेयर हाउस के सामने मुकेश कुमार पिता बाबूलाल चौहान निवासी माकड़ौन अपनी पत्नी दीपिका के साथ मोटरसाइक ल पर सवार होकर जा रहा था। इस दौश्रान सामने से तेज गति से आई दूसरी मोटरसाइकिल के चालक ने उन्हे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों नीचे गिरकर घायल हो गए।

Next Post

बिजली से जले युवक के  घाव पर सिविल सर्जन ने ऑपरेशन कर लगाई चमड़ी

Tue Dec 24 , 2024
प्रायवेट में प्लास्टिक सर्जन मांग रहा था चमड़ी लगाने के 1 लाख रुपये उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल के सिविल सर्जन को भी सर्जरी करने का अच्छा अनुभव हैं। हाल ही में मंगलवार को उन्होंने एक जले हुए युवक का ऑँपरेशन कर हो रहे घाव पर नई चमड़ी लगाने का कार्य […]