22 साल पहले पूर्व पार्षद की हत्या के आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर भतीजे को पीटा

21 साल की सजा काटने के बाद भी नहीं सुधरा बदमाश, फिर कर रहा अपराध

उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र में क्षीरसागर स्थित मारू भवन के सामने पुराने बदमाश के साथ मिलकर बदमाशों ने सांची पॉर्लर के संचालक से मारपीट कर दी। इसी बदमाश ने 22 साल पहले संचालक के ताऊ एवं पूर्व पार्षद बाबू सिंह ठाकुर की हत्या की थी। घायल अवस्था में संचालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला अस्पताल में भर्ती वीरेंद्र पिता भगवान सिंह ठाकुर ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे वह टेकरी वाले हनुमान मंदिर पर चोला चढ़ाने के लिए जा रहा था। मारू धर्मशाला के सामने खड़े होकर वह अपने साथी का इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान अनिल सिंह बैस उर्फ संटू अपने साथी राजेंद्र पिता हुकुम सिंह, पुष्पराज पिता हुकुमसिंह, सुमित और राजू पिता ग्यारसी के साथ आया और मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों के पास लाठी, सरिए और चाकू भी थे। उन्होंने लाठी और सरिए से हमला किया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। वीरेंद्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल के चरक भवन में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

वीरेंद्र ने दी थी गवाही

वीरेंद्र ने बताया कि 22 साल पहले उसके ताऊ पूर्व पार्षद बाबूसिंह ठाकुर की हत्या अनिल सिंह बैस द्वारा की गई थी। इस मामले में वीरेंद्र ने गवाही दी थी। मामले में अनिल को सजा हो गई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले भी वीरेंद्र से इन लोगों ने विवाद किया था।

Next Post

बाबा साहेब के अपमान को लेकर कांग्रेस ने निकाली आक्रोश रैली

Tue Dec 24 , 2024
भाजपा ने आरक्षण के मुद्दे को महत्वहीन बना दिया है- सज्जनसिंह वर्मा उज्जैन, अग्निपथ। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को टॉवर चौराहे से रैली निकाली गई, जिसमें अमित शाह इस्तीफा दो, अमित शाह, इस्तीफा दो […]