भाजपा ने आरक्षण के मुद्दे को महत्वहीन बना दिया है- सज्जनसिंह वर्मा
उज्जैन, अग्निपथ। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को टॉवर चौराहे से रैली निकाली गई, जिसमें अमित शाह इस्तीफा दो, अमित शाह, इस्तीफा दो की मांग करते हुए बाबा साहब के फोटो हाथों में लेकर कांग्रेसजन बाबा साहब के सम्मान में कांग्रेस मैदान में, जैसे नारे लगाते हुए शहर की सडक़ों पर पैदल मार्च करते निकले।
शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि रैली के पश्चात राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा कि बाबा साहब के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में कांग्रेस पार्टी अमित शाह के इस्तीफा और माफी मांगने को लेकर के आंदोलन कर रही है। महामहिम से अपील की गई है कि वह अमित शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।
रैली से पूर्व टॉवर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस सचिव संजय दत्त ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस डॉ. भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर जी की विरासत और उनकी अध्यक्षता में तैयार किए गए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है। संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संविधान और इसके द्वारा गारंटीकृत अधिकारों का सत्तारूढ़ शासन द्वारा उल्लंघन न हो।
संसद का इस्तेमाल मंच के रूप में- पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्मा
पूर्व केंद्रीय मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर जी का अपमान करने के लिए संसद का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया है। अमित शाह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी की है। अमित शाह और साथ ही भाजपा ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के सदस्यों को दिए गए सकारात्मक कार्रवाई और आरक्षण के मुद्दे को महत्वहीन बना दिया है, साथ ही संवैधानिक ढांचे को भी महत्वहीन बना दिया है।
विधायक महेश परमार ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव बाबा साहेब अम्बेडकर जी पर हमला करने वाली टिप्पणियों ने लाखो भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अमित शाह को केन्द्रीय गृह मंत्री के पद से तत्काल बर्खास्त करें।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि अमित शाह की टिप्पणियों और माफी नहीं मांगने के कारण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर में एक प्रदर्शन मार्च का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव संजय दत्त, पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार, विधायक दिनेश जैन बोस, पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल, डॉ बटुक शंकर जोशी, जिला कांग्रेस के प्रभारी चंदर सिंह सोंधिया, शहर कांग्रेस के प्रभारी अमित शर्मा, राजा चौकसे, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने किया।
प्रदर्शन में ग्रामीण अध्यक्ष कमल पटेल, रवि राय, अजीत सिंह ठाकुर, विधायक दिनेश जैन बोस, पुर्व विधायक मुरली मोरवाल, दिलीप गुर्जर, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गजराज सिंह, कैलाश पांडे, निहाल सिंह गुर्जर, संजय शर्मा, मोहन शर्मा, रामेश्वर मालवीय, बद्री गुजराती, जीवन पटेल, गजेंद्र यादव, रवि परमार, रामेश्वर दास बैरागी, ब्लॉक अध्यक्ष भरत शर्मा, पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया, राधे जयसवाल, गफ्फार पटेल, लोकेंद्र सिंह पंवार, चन्द्र भान सिंह चंदेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन देवव्रत यादव ने किया।