उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोप पंप पर एक साल पहले तीन लाख का गबन कर फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह फर्जी थर्मल रसीद के जरिए नगद रकम गबन करता था। उसके पास से गबन में उपयोग की गई थर्मल प्रिंटिंग मशीन पुलिस ने जब्त कर ली है।
पुलिस ने सालभर पहले नानाखेड़ा पेट्रोल पंप संचालक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने एक माह के हिसाब का मिलान किया तो 3 लाख रुपए की गड़बड़ होना सामने आया है। संचालक ने पंप पर काम करने वाले हिमांशु पिता नीलेश सैनी निवासी पटेल नगर और उसके नाबालिग साथी पर शंका जाहिर की थी।
जांच के बाद पुलिस ने नाबालिग को पकड़ लिया था लेकिन हिमांशु फरार हो गया था। जिसे सालभर बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से थर्मल मशीन जब्त की गई है। जिसका उपयोग उसने गबन करने में किया था।
पूछताछ में सामने आया कि वह वाहन चालकों से नगद रुपए प्राप्त कर थर्मल मशीन से फर्जी रसीद ऑन लाइन पेमेंट की निकाल लेता था। उसने एक माह तक पंप पर फर्जी रसीद जमा कराई थी।
पुलिस के मुताबिक आरोपी से राशि बरामद करने का प्रयास किया लेकिन उसका कहना था कि पंप से काम छोडऩे के बाद वह दुर्घटना में घायल हो गया था। जिसमें उक्त राशि खर्च हो गई। हिमांशु को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।