सीहोर की जनता का पीने का पानी हो रहा है चोरी

शुगर मिल की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा लगातार की जा रही पानी की चोरी

सीहोर, अग्निपथ। भीषण गर्मी में सीहोर की जनता की प्यास बुझाने वाले भगवानपुरा तालाब से इस बार सीहोर की जनता को पीने का पानी मिल पाना सम्भव होता नजर नही आ रहा है। इसकी वजह वहाँ अभी से ही शुगर मिल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किये बैठे भुमाफियाओं द्वारा लगातार बड़ी-बड़ी मोटरे लगाकर वहाँ से पानी की चोरी करना है।

इस बारे राममोहन श्रीवास्तव द्वारा अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीहोर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से श्रीवास्तव ने बताया कि सीहोर की वर्षों से बंद पड़ी शुगर मिल की जमीन पर जगह-जगह भूमाफियाओं ने कब्जा कर रखा है तथा वह इसके माध्यम से साल भर में लाखों रूपयों की फसल उगाकर मुनाफा कमाते हैं।

इसी प्रकार का कब्जा भगवानपुरा तालाब के आस-पास भी किया गया है, जहाँ से यह भू-माफिया लगातार जनता के पीने के लिये संरक्षित पानी का उपयोग सिचाई आदि कार्यों के लिये कर रहे हैं, जिससे आने वाले गर्मी के मौसम में सीहोर की जनता को भीषण जल संकट का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होने अनुविभागीय दण्डाधिकारी से सीहोर की जनता के हित में इन भूमाफियाओं पर सख्त कार्यवाही करते हुए इस तालाब से पानी की चोरी तत्काल रुकवाये जाने की मांग की है। ताकि सीहोर की जनता को आगामी गर्मी के मौसम में पानी के लिये दरदर ना भटकना पड़े।

Next Post

कलेक्टर ने कक्षा पहली, दूसरी और तीसरी के बच्चों की ली वर्चुअल क्लास

Thu Dec 26 , 2024
सीहोर, अग्निपथ। बुनियादी शिक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आज से जिले में नवाचार शुरू किया है। उन्होंने आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आज बच्चों की वर्चुअल क्लास ली […]