शाजापुर, अग्निपथ। 4 माह पहले आदित्य नगर मेें रोड का काम शुरू किया गया था। रहवासियों को खुशी थी कि उनकी कालोनी में मार्ग का निर्माण होगा और आवागमन आसान हो जाएगा। लेकिन संबंधित ठेकेदार ने काम बीच में ही रोक दिया और बची-खुची सड़क को गड्ढे में बदल दिया। जिसके कारण रहवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस शिकायत को लेकर रहवासी नगर पालिका पहुंचे और आक्रोश जताया।
बडी संख्या में नगर पालिका कार्यालय पहुंचे वार्ड के महिला-पुरूषों ने बताया कि विगत 4 माह पहले हमारी कालोनी के मुख्य मार्ग का काम शुरू हुआ था, जिसके सड़क खोदी गई थी, लेकिन अब 4 महीने बीत जाने के बाद भी मुख्य मार्ग का काम पूरा नहीं हुआ और संबंधित ठेकेदारों के द्वारा कार्य बीच में बंद कर दिया गया है। जहां अब कीचड़ पसरा हुआ है।
कालोनी के सागर राय ने बताया कि वार्ड नंबर 27 में 4 सितंबर को सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ था जो 4 महीने से बंद पड़ा हुआ है। ठेकेदार ने गड्ढांे को भी बंद नहीं किया है। इन गड्ढों के कारण बच्चों और बड़ों केे साथ आए दिन हादसे हो रहे हैं।
रहवासियों की शिकायमत को लेकर नगर पालिका सीएमओ मधु सक्सेना ने बताया कि वार्ड नंबर 27 के रहवासी अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को लेकर शिकायती आवेदन देने आए थे। उनकी समस्या सुन ली गई है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।