आज भी गिरने का अलर्ट, शहर की बिजली व्यवस्था हुई बाधित
उज्जैन, अग्निपथ। मौसम विभाग ने मावठे की बारिश का पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। हुआ भी यही, शुक्रवार की शाम को मावठे की तेज बारिश ने हवा के साथ शहर की सडक़ों पर पानी बहा दिया। हवा के कारण बारिश की गति और तेज हो गई थी। आज भी मौसम विभाग ने मावठे की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पिछले दो दिन से दिन और रात को गर्मी का एहसास हो रहा था। जीवाजीराव वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त के अनुसार आसमान में बादल छाने के कारण दिन और रात का तापमान बढ़ जाने के कारण गर्मी का एहसास हो रहा था। मौसम विभाग ने पहले ही 27 और 28 दिसम्बर को मावठे की बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था।
उज्जैन ही नहीं भोपाल सहित दूसरे अन्य जिलों में भी बारिश और ओले गिरने की सूचना है। शुक्रवार को तो दिन में इतनी तेज गर्मी रही कि लोगों को अपने गर्म कपड़े उतारने पर मजबूर होना पड़ा।
दिन के 1, रात के पारा में 3.5 डिग्री का उछाल
शाम को 7.30 बजे के आसपास पुराने सहित नये शहर में मावठे की बारिश का तेज दौर शुरू हो गया था। जो बंद होकर फिर शुरू हो रहा था। बारिश होने के कारण शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी। कई क्षेत्रों की बिजली गुल होने के समाचार हैं। दिन का पारा शुक्रवार को 1 डिग्री वृद्धि लेकर 29 और रात का पारा 3.5 डिग्री का उछाल लेकर 19.5 डिग्री पर आ गया था। आज भी मावठे की बारिश होने की संभावना है।