120 से अधिक सीसीटीवी फुटेल खंगाले, दो फरार
धार, अग्निपथ। नालछा पुलिस को लाखों की मक्का चोरी की वारदात के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 180 बोरी मक्का और एक कार को जप्त किया हैा वारदात में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार है।
पुलिस के मुताबिक 2 नवंबर को फरियादी मोहम्मद अजहर पिता नजर ने नालछा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आईसर (एमएच-18-एए-9688) को कोई अज्ञात व्यक्ति रात्रि में चुराकर ले गया है।
फरियादी की रिपोर्ट पर नालछा पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लयिा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर धामनोद एसडीओपी मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में नालछा थाना प्रभारी राहुल चौहान एवं सायबर सेल प्रभारी प्रशांत गुजांल की टीमों को लगाया गया था।
120 से अधिक सीसीटीवी फुटेल खंगाले
पुलिस ने टीमों ने वारदात वाले मार्ग के कैमरों को चेक किया। नालछा क्षेत्र के हाईवे वालों रास्तों के करीब 120 सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया। फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को एक सफेद रंग की कार दिखी जिससे आरोपी आए थे और वारदात को अंजाम दिया था।
उक्त सफेद कार की तलाश 10 से अधिक टोल टैक्सों पर की गई जिसमें पुलिस को जीशान पिता मुन्नु बालसमुद थाना कसरावद के नाम पर दर्ज होकर मुख्य आरोपी मंजूर निवासी बलगाव को बेचना पाया और उसके साथी शाहरुख पिता रशीद निवासी खड़ाकवानी थाना जिला खरगोन की तलाश की जा रही थी।
मुख्य आरोपी की तलाश
पुलिस टीमों ने शाहरुख के निवास पर लगातार दबीशें दी, इसी बीच पुलिस से बचने के लिए शाहरुख फरारी काटने रतलाम में अपने रिश्तेदारों के यहां रह रहा था। जावरा पुलिस ने ट्रक चोरी के अपराध में फरार होने से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया व उप जेल भेजा था। आरोपी शाहरुख को 24 दिसंबर को जावरा जेल से प्रोडेक्शन वारंट प्राप्त कर नालछा पुलिस रिमांड पर लाया गया।
जहां आरोपी से पूछताछ में फरियाद पिता मंजूद खा निवासी बलगाव व नईम चायना निवासी इंदौर के साथ वारदात करना कबूल किया। पुलिस को बताया कि इकबाल खान पिता मूसा शेख निवासी शिर्डी को चोरी की मक्का बेचना व चोरी का ट्रक नईम चायना के पास होना बताया।
पुलिस ने इकबाल पिता मूसा को गिरफ्तार कर 180 बोरी मक्का कीमती 2 लाख 20 हजार और एक सफेद रंग की कार जब्त किया। आरोपी नईम चायना व मुख्य आरोपी मंजूर खान निवासी कसरावद की तलाश की जा रही है।
इनका योगदान
उक्त कार्य में उप निरीक्षक राहुल चौहान, थाना प्रभारी नालछा उपनिरीक्षक प्रकाश अलावा ,उप निरीक्षक देवकरण सोलंकी, सहायक उपनिरीक्षक, मानसिंह खराड़ी, सहायक उप निरीक्षक सतीश वर्मा, प्रधान आरक्षक, विजय गावऱ, प्रधान आरक्षक धर्मेश रैकवार, प्रधान आरक्षक युवराज रत्नागर, आरक्षक राहुल निनामा, आरक्षक विकास भूरिया सायबर शाखा प्रभारी प्रशांत गुंजाल, विजय सिंह भाटी, राजेश चौहान, मुकेश डावर, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान का योगदान रहा।